FICCI: अगर भारत विकसित होता है तो भारतीय इंडस्ट्री पहली कॉन्ट्रीब्यूटर और लाभार्थी होगी-निर्मला सीतारमण

FICCI: If India develops, Indian industry will be the first contributor and beneficiary - Nirmala Sitharaman, Federation of Indian Chambers of Commerce and IndustryN news in hindi

FICCI: फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI)कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी मंगलवार 27 फरवरी को भारतीय उद्योग जगत से 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के साथ खुद को तैयार करने का आह्वान (Invocation) किया। फिक्की (FICCI) के विकसित भारत कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि अगर भारत विकसित होता है तो भारतीय इंडस्ट्री पहली कॉन्ट्रीब्यूटर और पहली लाभार्थी होगी।

वित्त मंत्री ने कही ये बात

बता दें, निर्मला सीातारमण ने कहा कि अगर भारत के विकासात्मक हितों के अनुरूप खुद को ढालना और आखिरकार अगर भारत विकसित होता है तो इंडस्ट्री सबसे पहली कॉन्ट्रीब्यूटर और लाभार्थी होगी। उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ लक्ष्य तय करना काफी नहीं है, तो प्रधानमंत्री अपने लिए भी अलग-अलग स्टेज के लिए लक्ष्य तय कर दिया है कि इस लोकसभा चुनाव के बाद अब वे जिस तीसरे कार्यकाल में आ रहे हैं, वो भारत को 5वें स्थान से तीसरे स्थान पर ले जाएंगे।

भारत को विकास की ओर ले जाने का प्रयास

खुद को भारत के विकासात्मक हितों के साथ एलाइन करने के लिए और आखिरकार उद्योग पहला योगदानकर्ता होगा जितना कि भारत विकसित होने पर पहला लाभार्थी होगा। इसलिए सिर्फ लक्ष्य निर्धारित करना काफी नहीं है, जो की प्रधानमंत्री ने भी कहा है।  उन्होंने अपने लिए अलग-अलग स्टेज तय किए हैं, जिसके साथ वो भारत को 2047 की ओर ले जाने जा रहे हैं।

PM मोदी ने क्या दिए संकेत ?

वित्त मंंत्री ने आगे कि जैसे हमने 2014 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को 10वें स्थान से ऊपर उठाया, जहां आज हम पांचवें स्थान पर हैं। माननीय प्रधानमंत्री ने पहले ही स्पष्ट संकेत दे दिया है कि इस लोकसभा चुनाव के बाद अब वो जिस तीसरे कार्यकाल में आ रहे हैं, वो भारत को पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर ले जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *