Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का किया दौरा

Kerala: Prime Minister Narendra Modi visits Vikram Sarabhai Space Center, PM Modi will transfer Rs 21,000 crore, PM Modi's visit to Kerala In hindi news

Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार यानी आज 27 फरवरी को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन “गगनयान” कार्यक्रम की भी जानकारी ली। उस वक्त वहां इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ भी मौजूद रहे।

PM मोदी की योजनाएं

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) करीब 1,800 करोड़ रुपये की तीन अहम अंतरिक्ष परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। तीन परियोजनाओं में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में ‘पीएसएलवी इंटीग्रेशन फैसिलिटी’, महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में ‘अर्ध-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन यूनिट और स्टेज टेस्ट फैसिलिटी और वीएसएससी में ‘ट्राइसोनिक विंड टनल’ शामिल हैं।

Read Also: Delhi-NCR: CM केजरीवाल को ED ने भेजा 8वां समन, क्या होगी आगे की कार्यवाई ?

2 महीने में PM मोदी की तीसरी केरल यात्रा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो महीने से भी कम समय में तीसरी बार केरल के दो दिन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी राज्य बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के साथ केरल पदयात्रा के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे।

PM मोदी करेंगे 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर 

दरअसल, ये पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) मंगलवार यानी आज 27 फरवरी और बुधवार यानी कल 28 फरवरी को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान वह इन राज्यों में 24,000 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के जारी करते हुए किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे।

पीएम मोदी करेंगे ये काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तमिलनाडु के मदुरै में डिजिटल मोबिलिटी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। PM मोदी महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 825 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड भी डिस्ट्रीब्यूट (Distribute) करेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र में 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन (Distribution) और ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों (Beneficiaries) के लिए मोदी आवास योजना की शुरुआत भी करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *