(अजय पाल):कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई।फिल्म तेजस को अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल होती नजर आ रही है। भारतीय वायु सेना अधिकारी तेजस गिल की मुख्य भूमिका में कंगना रनौत द्वारा स्टारर एक्शन फिल्म तेजस, आदिपुरुष, गणपथ, यारियां 2 और द वैक्सीन वॉर के बाद इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फ्लॉप फिल्मों में से एक है.करीब 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सोमवार को अब तक का सबसे खराब परफॉर्मेंस किया।
कैंसिल हुए शोज – प्राप्त जानकारी के अनुसार कई कई थिएटर मालिकों ने कंगना रनौत की फिल्म तेजस के शो कैंसिल कर दिए है।हैरानी करने वाली ये बात है कि अभिनेत्री कंगना के रिक्वेस्ट करने के बावजूद फिल्म की कमाई में कोई बढोतरी नहीं देखने को मिली।
Read also-सरस्वती विहार सिख दंगा: सज्जन कुमार का कोर्ट में बयान दर्ज किया गया
अभिनेत्री कंगना रनौत को लगातार फ्लॉप का सामना करना पड़ रहा है. चंद्रमुखी 2 फिल्म के बाद अब उनकी दूसरी फिल्म तेजस भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई।कंगना रनौत की फिल्म तेजस बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.लेकिन चौथा दिन आते-आते फिल्म का ऐसा हाल हुआ कि मॉर्निंग शो कोई दर्शक फिल्म देखने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – फिल्म मेकर्स को फिल्म से अधिक कमाई की उम्मीद थी लेकिन अब मेकर्स को उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिरता साफ साफ नजर आ रहा है। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई।शनिवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 1.3 करोड़ रूपये रहा वहीं रविवार को कलेक्शन में इजाफा होने की जगह यह शनिवार की तुलना में भी कम रहा। रविवार को तेजस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 1.20 करोड़ रहा।सोमवार की बात करें तो फिल्म का कुल कलेक्शन लाखों में ही सिमट कर रह गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

