माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में गंगा, यमुना, सरस्वती केPrayagraj magh mela संगम पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस खास दिन के लिए सीएम योगी के निर्देश पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की की गई है। संगम पर स्नान करने आये श्रद्धालुओं का स्वागत हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
बता दें मौनी अमवस्या के दिन प्रयागराज में करीब 1.5 करोड़, अयोध्या में 2.5 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। वहीं वाराणसी में एक लाख 10 हज़ार, बरेली में 60 हजार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। जबकि मेरठ में 30 हजार और कानपुर में 11 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पूरे प्रदेश में शांति और सौहार्द के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके है। वहीं योगी सरकार की ओर से भी मौनी अमावस्या के महापर्व पर श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की तैयारी की गई है।
ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने से श्रद्धालुओं के शरीर के साथ ही आंतरिक काया का भी शुद्धिकरण होता है। मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं की हेलीकॉप्टर से निगरानी की जाएगी। माघ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को ही माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या भी कहते हैं. मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर त्रिवेणी में स्नान और दान करना कई गुना अधिक फलदायी माना गया है।
Read also: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर गंभीर धाराओं में चलेगा केस
वहीं इस महीने में कड़ाके की ठण्ड होती है। जिसका लोगों की आस्था पर कोई प्रभाव नहीं पद रहा है वो इतनी ठण्ड में भी शुभ मुहूर्त के अनुसार ही स्नान कर रहे है। इस दिन दान करने का अपना एक विशेष महत्व है। वहीं कल्पवासियों द्वारा चौरासी प्रकार के दान किये जाने की भी परंपरा है। मौन रहकर गंगा में कम से कम तीन डुबकी अवश्य लगानी चाहिए। आज ब्रह्म मुहूर्त से पूरे दिन मौनी अमावस्या के स्नान का पुण्य लाभ श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को मिलेगा। खासतौर पर अभिजित मुहूर्त में मध्यकाल में पूजन का विशेष महत्व है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App