(अजय पाल) –बीते कुछ समय पहले दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था जिस पर सोसल मीडिया में यूजर्श ने काफी आप्ति जतायी थी। दिल्ली मेट्रो में पिछले कुछ समय से अश्लीलता रोकने के लिए नियम बनाने की मांग की जा रही है। दिल्ली मेट्रो ट्रेन में फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला लिया गया। फ्लाइंग स्क्वॉड में पुलिस और सीआईएसएफ के जवानो के शामिल किया जाएगा।
मेट्रो के पुराने डिब्बे में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो कोच के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अश्लीलता रोकने के लिए किया जाएगा । मेट्रो की रेड लाइन कोच में कैमरे नहीं लगे थे। अब इन डिब्बों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है।
अतरंगी वीडियो मेट्रो में हो चुके है वायरल
दिल्ली मेट्रो में पहले भी उनके अंतरंग वीडियो वायरल हो चुके है। जिसमें बिकनी गर्ल का वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसको लेकर सोशल मीडिया में जनता ने नाराजगी जाहिर की थी। उसके बाद 28 अप्रैल को दिल्ली मेट्रों में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक यात्री यात्री मास्टरबेट करता हुआ दिखाई दिय़ा था। जिसमें यात्री पर एफआईआर दर्ज की गयी थी।
Read also:- पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे किसान ,जमकर की नारेबाजी
DMRC ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली मेट्रो में किसी भी प्रकार आपत्तिजनक व्यवहार के लिए आप 155370 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। DMRC के अनुसार महिला कोच में पुरुषों की एंट्री ने हो इसके लिए फ्लाइंग स्क्वॉड का इस्तेमाल किया जाता था। अब यह फ्लाइंग स्क्वॉड आपत्तिजनक घटनाओं पर भी नजर रखेगा। अब हर फ्लाइंग स्क्वॉड में 3 -4 लोग मौजूद रहेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

