प्रदीप कुमार – विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज गोवा में शंघाई कारपोरेशन आर्गेनाईजेशन SCO शिखर सम्मेलन की बैठक को संबोधित किया।SCO सम्मिट में जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया है।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम सबको मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा आतंकवाद को अभी भी हराया नहीं जा सका है विदेश मंत्री जयशंकर ने यह बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की मौजूदगी में देते हुए पाकिस्तान को परोक्ष रूप से आतंकवाद पर कड़ा मैसेज दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम सीमा पार से आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबला हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आगे कहा कि आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों में रोका जाना चाहिए।आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल एजेंडे में से एक है। विदेश मंत्री ने कहा कि जब दुनिया कोविड का सामना करने में लगी हुई थी उस समय भी आतंकवाद का खतरा बेरोकटोक जारी था विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन SCO की बैठक में भारत आए पाकिस्तान, किर्गिस्तान कजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान,तजाकिस्तान रूस और चीन के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया।
Read also:- मुख्यमंत्री केसीआर ने सभी लोगों को गौतम बुद्ध जयंती और बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई
हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का SCO बैठक में दूर से ही नमस्ते कहकर स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच बैठक से इतर कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को गोवा पहुंचे थे।इसके साथ ही करीब 12 साल में भारत की यात्रा करने वाले बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री बन गए है।यह साल 2011 के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत में पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
