विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत चीन रिश्ते पर संसद में दिया बड़ा बयान

S Jaishankar on India-China Relations :

S Jaishankar on India-China Relations : चीन के मुद्दे पर संसद में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज महत्वपूर्ण बयान दिया। लोकसभा में बयान देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ रिश्तों पर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने सीमा पर पुख्ता तैयारी कर रखी है।हमारी पहली प्राथमिकता डिसइंगेजमेंट है।दोनों देशों की सेनाएं LAC का सम्मान करें।डिप्लोमेटिक पहल से LAC पर हालात सुधरे है।

Read also- श्रीनगर में सेना को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी ढेर

अपने बयान में विदेश मंत्री जयशंकर ने  कहा कि 2020 से हमारे संबंध असामान्य रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में हमारे संबंधों में कुछ सुधार हुआ है।चीन ने 1962 के जंग में अक्साई चिन का 38,000 वर्ग किमी पर अवैध कब्जा कर के रखा है।विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों में से कोई भी पक्ष मौजूदा स्थिति से छेड़छाड़ नहीं करेगा सहमति से ही भारत और चीन सभी मसलों का समाधान करेंगेहालात सुधारने के लिए दोनों देश प्रतिबद्ध हैं।शांति बहाली में हमारी सेना की भूमिका सराहनीय है ।

Read also-PM मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह आज चंडीगढ़ में 3 नए क्रिमिनल कानूनों की करेंगे समीक्षा

संसद में दिए बयान में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, एलएसी पर बहाली का पूरा श्रेय हमारे देश की सेना को जाता है।विदेश मंत्री ने बताया कि, भारत और चीन के बीच सहमति बनी है कि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव नहीं किया जाएगा और साथ ही दोनों देशों के बीच पुराने समझौतों का पालन किया जाएगा। सीमा पर शांति के बिना भारत-चीन के संबंध सामान्य नहीं रह सकते।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *