देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। चुनावी माहौल में PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनका ये दौरा काफी अहम है। वाराणसी के सनबीम वरुणा स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर का शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। यहां उन्होंने शिक्षा सशक्तिकरण के मुद्दे पर शिक्षकों और छात्रों को संबोधित कर कहा जब हम विकसित भारत की बात करते हैं तो हम समावेशी हो जाते हैं, दुनिया की पुरानी संस्कृतियों में काशी की संस्कृति शामिल है, वहीं उन्होंने PM मोदी के कामों की सराहना भी की।
Read Also: Diabetes: महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को है डायबिटीज का खतरा, देखें रिपोर्ट
आपको बता दें, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सनबीम वरुणा स्कूल में पूर्वांचल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि दुनिया को भी पता है कि भारत सही दिशा में विकास कर रहा है, उन्होंने युवाओं से कहा कि जब आप हमारी उम्र के होंगे तो भारत की अर्थव्यवस्था 50 ट्रिलियन डॉलर की होगी।
इसके साथ ही उन्होंने काशी की तारीफ करते हुए कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन में आए विदेशी डेलिगेट्स काशी में अपने स्वागत को लेकर खूब चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा काशी में 10 लाख लोगों को राशन मिलता है काशी वासियों के घरों में लाखों से ज्यादा पानी के कनेक्शन लगे हुए हैं वहीं मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अपने विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और आने वाले समय में भारत सशक्त भारत बनेगा।
Read Also: Rajkot Game Zone : राजकोट गेम जोन में हुए अग्निकांड से बचकर निकले 30 लोगों ने सुनाई अपनी आपबीती
इसके अलावा विदेश नीति को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की अलग पहचान बनी है पब्लिक जानती है कि यह मोदी जी के कारण ही संभव हुआ है, वहीं विदेश मंत्री से पूछा गया कि PoK अगले 6 महीने में भारत में आधिकारिक रूप से शामिल हो जाएगा, तो मुस्कराते हुए उन्होंने सवाल को नजरअंदाज कर दिया।
गौरतलब है, वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की जनता सातवें चरण में 1 जून को मतदान करेगी। इसके बाद 4 जून को चुनाव नतीजे सामने आएंगे और पता चलेगा कि जनता ने इस बार किस पर अपना भरोसा जताया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
