हम खिलाड़ियों के साथ पर नियमों के हिसाब से ही होगी जांच,पहलवानों के लिए बोले अनुराग ठाकुर

(अजय पाल)- पहलवान मंगलवार को हरिद्वार में गंगा में मेडल बहाने के लिए गए थे। इसी के साथ खिलाडियों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन की मांग की थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। बता दे कि पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी का  मांग कर रहे है।

निष्पक्ष जांच की माग की – खिलाड़ियों को लेकर खेल मंत्री का बड़ा बयान सामने आया पहलवानों के प्रोटेस्ट को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा। हम सभी खिलाडियों के साथ है उन्हें ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए। जिससे किसी खिलाड़ी या खेलों को नुकसान हो। जांच नियमों के अनुसार होगी जांच पूरी होने तक खिलाड़ियों को इंतजार करना होगा।

हम सभी खिलाडियों के साथ – मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा खिलाड़ियों को कम से कम सुप्रीट कोर्ट,पुलिस ,खेल किसी पर तो विश्वास करना होगा। खेल मंत्री ने कहा खिलाड़ियों ने जो मांग उठाई है इस पर निष्पक्ष जांच हो। जांच होने  के बाद कार्यवाही हो। जांच पूरी होने तक खिलाड़ियों को इंतजार करना होगा।

Read also –अतीक के दफ्तर को देख कर चौंकी पुलिस, जगह जगह पर दिखे खून के छीटें और चाकू

आरोप सिद्ध हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा- बता दे कि पिछले एक महीने से खिलाडियों व कुश्ती संघ के अध्य़क्ष बृजभूषण शरण सिंह व पहलवानों के बीच विवाद बढता जा रहा है। पहलवान  बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वहीं बृजभूषण खुद को निर्दोष बता रहे है। उन्होंने  कहा मेरे उपर कोई भी आरोप अगर सिद्ध हुआ तो वे फांसी पर लटक जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *