भिवानी- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार के दिन सालासर धाम पहुंचे और यहां एक धर्मशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताएं तो हरियाणा के DNA में हैं। उन्होंने इससे पहले लोहारू में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार घोटाले की सरकार है। कभी एफपीओ घोटाला, कभी शराब घोटाला तो कभी नौकरियों में घोटाला करती है।
आपको बता दें, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सालासर जाते समय लोहारू में पूर्व विधायक सोमवीर सिंह से मिलकर कड़ाके की ठंड में चाय की चुस्की ली। लोहारू में कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ पूर्व सीएम का स्वागत किया। यहां हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार घोटाले की सरकार है। कभी एफपीओ घोटाला, कभी शराब घोटाला तो कभी नौकरियों में घोटाला करती है। पूर्व सीएम हुड्डा ने इसके साथ ही कहा कि वह सालासर में धर्मशाला का उद्घाटन करने जा रहा हूं मैं तो यहीं दुआ करूंगा कि सब का भला हो प्रदेश व देश तरक्की करें।
Read Also: राम लला के दर्शन करने उमड़ी भीड़, व्यवस्था देखने अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं सालासर में बत्रा साहब द्वारा बनाई गई धर्मशाला का उद्घाटन करने जा रहा हूं। वहां मैं सालासर बालाजी दरबार में कामना करूंगा कि सबका भला हो और प्रदेश व देश तरक्की करे। वहीं उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में कोई जवाब नहीं दिया, बस इतना कहा कि भगवान राम तो सभी के हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
