आज पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का 79 साल उम्र में निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया ने की है। बता दें की परवेज मुशर्रफ पाकिस्तानी सेना के प्रमुख भी रह चुके हैं। जिन्होंने सेना प्रमुख रहते हुए कारगिल युद्द की रुपरेखा तैयार की गयी थी। परवेज मुशर्रफ काफी दिनों से बीमार थे जिसके लिए वो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे। बता दें साल 2001-2008 तक मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। वहीं उससे पहले 1998 से साल 2007 तक उन्होंने सेना प्रमुख का पद भी संभाला।
बता दें की 79 वर्षीय मुशर्रफ एमिलॉयडोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी में पूरे शरीर के अंगों और ऊत्तकों में एमिलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन बनता है। जिसकी वजह से उनका इलाज दुबई में चल रहा था।
वहीं मार्च 2014 में मुशर्रफ को तीन नवंबर 2007 को संविधान निलंबित करने का दोषी ठहराया गया था। और दिसंबर 2019 में एक विशेष अदालत ने मुशर्रफ को राजद्रोह के एक मामले में मृत्यदंड सुनाया था।
मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त, 1943 को दिल्ली में हुआ था। लेकिन 1947 में भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान के कराची चले गये। वहीं राष्ट्रपति के रूप में पाकिस्तान में उनका कार्यकाल 2001 से 2008 तक रहा। जबकि 1999 में देश में मार्शल लॉ लगाने के बाद मुख्य कार्यकारी का पद संभाला।
Read also: क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों से डीटीओ की टीम पर रिश्वत लेने के आरोप
बता दें की मुशर्रफ ने ही करगिल युद्ध की जमीनी रुपरेखा तैयार की थी जो महीनों तक चला था। यह युद्ध तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर में भारत के अपने समकक्ष अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद शुरू हुआ था। वहीं कारगिल में मिली नाकामी के बाद मुशर्रफ ने 1999 में तख्तापलट कर तत्कालीन प्रधानमंत्री शरीफ को पद से हटा दिया गया था। और 1999 से 2008 तक विभिन्न पदों पर रहते हुए पाकिस्तान पर शासन किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
