Four More Shots 4 : ये आखिरी सीजन है, लेकिन ये आखिरी अलविदा नहीं है क्योंकि हम लोगों के दिल में हमेशा रहेंगे

Four More Shots 4, Four More Shots Please season 4, Amazon Prime Video, Indian web series, women;s friendship series, Four More Shots Please season 4 release date, Four More Shots Please season 4 cast, Watch Four More Shots Please season 4 online, Four More Shots Please season 4 plot summary, Prime Video, OTT Series, New OTT Release

Four More Shots 4 : बेहद लोकप्रिय शो “फोर मोर शॉट्स प्लीज! अपने चौथे और आखिरी सीजन के साथ भले ही खत्म हो रहा हो.लेकिन इसकी मुख्य अभिनेत्रियां सयानी गुप्ता और मानवी गगरू अलविदा कहा कि वे इस उम्मीद पर कायम हैं कि प्राइम वीडियो की ये पसंदीदा सीरीज भविष्य में वापस आ सकती है।ये शो सयानी गुप्ता, मानवी गगरू, बानी जे और कीर्ति कुल्हारी द्वारा निभाई गई चार ऐसी महिलाओं की जिंदगी को दिखाता है, जो प्यार, दोस्ती और रास्ते में मिलने वाले सबक को समझ रही हैं।Four More Shots 4 Four More Shots 4 Four More Shots 4

Read also- Yuzvendra Chahal : डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में युजवेंद्र चहल, फाइनल नहीं खेल पाने का जताया दुख

2019 में शानदार डेब्यू के बाद, ये सीरीज जल्द ही मशहूर हो गया, जिसके बाद इसका दूसरा सीजन 2020 में और तीसरा सीजन 2022 में आया। अब इसका आखिरी सीजन 19 दिसंबर को प्रीमियर हो गया है।सयानी गुप्ता “फोर मोर शॉट्स प्लीज!” को एक ऐसी सीरीज के तौर पर देखते हैं जो कई और सीजन तक चल सकती है, ठीक वैसे ही जैसे मशहूर अमेरिकन शो “सेक्स एंड द सिटी” चला था।

अभिनेत्री ने बताया कि मुझे अब भी लगता है कि ये एक ऐसा शो है जो आठ से 10 सीजन तक चल सकता है, ये हमेशा चल सकता है, जैसे ‘सेक्स एंड द सिटी’ और फिर उनका जो हालिया शो आया हैै। सच कहूं तो मुझे अंदर से लगता है कि मैं कभी हार नहीं मानती। इसलिए, हर बार जब आप फाइनल कह रहे हैं, तो ये हमें जितना हमने सोचा था, उससे ज्यादा फाइनल लग रहा है। मानवी गगरू ने मजाक करते हुए कहा कि ये आखिरी सीजन है, लेकिन ये आखिरी अलविदा नहीं है क्योंकि हम आपके दिल में हमेशा रहेंगे।Four More Shots 4

Read also- राहुल गांधी का VB G RAM G विधेयक को वापस कराने के लिए राष्ट्रव्यापी मोर्चा बनाने का एलान

गगरू के मुताबिक, शूटिंग के आखिरी दिन टीम इमोशनल हो गई थी।उन्होंने कहा कि जब पोस्टर आया और उस पर लिखा था ‘फाइनल सीजन 19 दिसंबर को’, ओह गॉड, ‘मुझे अभी गूसबंप आ रहे हैं’, उस समय भी मुझे ऐसा लगा। हमें शुरू से ही पता था कि ये फाइनल सीजन है।रंजीता प्रीतीश नंदी और इशिता प्रीतीश नंदी द्वारा निर्मित इस अंतिम सीजन में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू फिर से अपने-अपने किरदार निभाती दिखाई देंगीFour More Shots 4

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *