G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान आउटरीच बैठक में हिस्सा लाने इटली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। भारत ने वैश्विक हालात में हो रहे बदलाव को देखते हुए अपनी कूटनीति में भी बदलाव के संकेत दिए हैं।
Read Also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित कर कही ये बातें
आपको बता दें, इटली में हो रहे G-7 शिखर सम्मेलन में भारत ‘आउटरीच राष्ट्र’ के रूप में शिरकत कर रहा है। शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शिखर सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद PM मोदी ने G-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।
पीएम मोदी की शुक्रवार को जब अपुलिया में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को बेहद इच्छुक हैं। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध और चीन के साथ रूस की बढ़ रही दोस्ती के मद्देनजर भारतीय पीएम की यह बात बहुत ही मायने रखती है।
Read Also: इन 6 देशों में सरकार ने बैन किया है WhatsApp, जानें क्या है बड़ी वजह ?
इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के अपुलिया में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा के क्षेत्रों सहित साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter