बरसात में बार-बार निकल रहे हैं चेहरे पर मुंहासे तो ट्राई करें ये नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम!

(अजय पाल)-  मानसून का महीना शुरु हो चुका है। मानसून के आने से भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली हो लेकिन बरसात के मौसम में स्किन संबंधी समस्या होने लगती है। इन समस्याओं में से एक है चेहरे की समस्या। पुरुष हो महिला हर कोई मुंहासे की समस्या से परेशान है। लेकिन मानसून के आने पर मुंहासे का आना साधारण सी बात बन चुकी है मुंहासे होने पर  चेहरे की त्वचा रूखी व बेजान नजर आती है मुंहासे होने पर उनमें पस व सूजन आ जाती है।मानसून के  आने पर त्वचा  ऑयली व चिपचिपी हो जाती है।जिसके कारण चेहरे पर मुंहासे की समस्या आ जाती है अगर आप भी मुंहासे की समस्या से परेशान है तो आप कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।

ज्यादा से ज्यादा पानी पीए –अगर आप बारिश के मौसम में मुंहासे की समस्या से परेशान है तब आप मुंहासे को रोकने के लिए  ज्यादा से ज्यादा पानी पीए । पानी पीने से बाडी हाईड्रेड रहेगी व त्वचा हेल्दी बनी रहेगी। गर्मियों के मौसम में भी वैसे भी हमें अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। पानी स्किन की समस्या के अलावा कई और समस्याओं में भी फायदा पहुंचाता है।
नीम का पेस्ट बनाकर लगाएं – मुंहासे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम बहुत फायदेमंद है। नीम में पर्याप्त मात्रा में एंटी बैक्टीरियल गुण  पाए जाते है । जो मुहांसों को कम करने में मदद करते है । नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें  उस पेस्ट को रोजाना 10 से 15  मिनट चेहरे पर लगाए व चेहरे को ठंडे पानी से धोए जल्द मुहासों से आराम मिलेगा।

चेहरे को रखे मॉइस्चराइज – बारिश के मौसम में त्वचा अक्सर रुखी व बेजान हो जाती है वहीं कुछ लोगों की त्वचा आयली होती है मुहांसो से बचने के लिए  त्वचा को डेली मॉइस्चराइज करें । मॉइस्चराइज करने से चेहरे की त्वचा में नमी बनी रहेगी मुंहासे से छुटकारा मिलेगा।

Read Also: 29 जुलाई को मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेगा विपक्षी गुट INDIA का प्रतिनिधिमंडल

 स्क्रब से बनाए दूरी – चेहरे पर हो रहे मुंहासे के दाने पर स्क्रब न करे स्क्रब को चेहरे पर बार बार स्क्रब  करने से मुंहासे बढ़ सकते है। चेहरे को साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें।

एप्पल साइडर विनेगर – मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर आप  एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते है ऐसा बताया जाता है कि एप्पल  साइडर विनेगर लगाने से मुहासे के संक्रमण को रोकने में मदद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *