Bihar: RJD का घोषणा पत्र जारी, एक करोड़ नौकरी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा

Bihar: RJD's manifesto released, one crore jobs, promise of giving gas cylinder for Rs 500, rjd-manifesto-parivartan-patra-for-lok-sabha-elections-promises-1-crore-jobs-500-rs-cylinder, RJD manifesto, Lok Sabha Election, tejashwi yadav, Rashtriya Janata Dal, 1 Crore Jobs, INDIA Opposition Alliance, bihar news in hindi

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने लोकसभा चुनाव से पहले अपना घोषणा पत्र शानिवार यानी की आज 13 अप्रैल को जारी कर दिया है। ‘परिवर्तन पत्र’ के नाम पर जारी घोषणा पत्र में पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं। तेजस्वी यादव ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि केंद्र में विपक्षी गुट इंडिया की सरकार बनने पर देशभर में एक करोड़ नौकरी देने का काम करेंगे। वे इसी साल 30 लाख रिक्त पदों को भी भरेंगे।

Read Also: UP Crime: अब्बास अंसारी को सता रहा मौत का डर, कहा पिता के हत्यारे दे सकते हैं जहर

तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले 15 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में विपक्षी गुट इंडिया की सरकार बनती है तो वे एक साल में एक करोड़ नौकरी देंगे। 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों को भी भरा जाएगा। घोषणापत्र में गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए एक लाख रुपये की सालाना सहायता का भी वादा किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगले 15 अगस्त को देश में बेरोजगारी से मुक्ति मिलना शुरू हो जाएगा। रक्षा बंधन के दिन से गरीब बहनों को हर साल एक लाख रुपये की सहायता देना शुरू करेंगे।

Read Also: Panjab: चंडीगढ़ में बैसाखी की धूम, लोग नाच-गाकर मना रहे हैं त्योहार

तेजस्वी यादव ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में कमी की जाएगी और वे 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। उन्होंने ये भी वादा किया कि हम ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी और 10 फसलों के लिए एमएसपी सुनिश्चित की जाएगी। बिहार में 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में मतदान होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *