Gold-Silver Jewelery: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार यानी की आज 23 अक्टूबर को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ सोने और चांदी की कीमतें बुधवार को नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इस उछाल की मुख्य वजह त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन की मांग है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने ये जानकारी दी।
Read Also: Cyclone: चक्रवाती तूफान का दिखा असर, स्कूल-कॉलेज सब बंद, प्रशासन ने जारी की एडवाईजरी
बता दें, सोना 500 रुपये बढ़कर 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 500-500 रुपये बढ़कर 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड ऊंचे लेवल पर पहुंच गई, जो मंगलवार को 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले छह कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में 10,000 रुपये की तेजी आई है। 16 अक्टूबर से सोने में 2,850 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है।
एसकेआई कैपिटल के प्रबंध निदेशक, नरिंदर वाधवा के मुताबिक, हाजिर बाजार और एमसीएक्स में चांदी की कीमतों का एक लाख रुपये तक पहुंचना, भारत में सीजनेबल डिमांड और पश्चिम एशिया संघर्ष से भू-राजनैतिक जोखिम जैसे कई कारण साफ दिखाई दे रहे हैं। जुलाई में, सरकार की तरफ से सोने और बाकी धातुओं पर मूल सीमा शुल्क में कटौती के बाद स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में सात प्रतिशत की तेजी से गिरावट आई थी। हालांकि, चालू त्योहारों की वजह से, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और भू-राजनैतिक तनावों की वजह से भारतीय उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से सर्राफा की कीमतों में उछाल आया।
Read Also: गर्मी होगी कम! हीरे का कण अब धरती को करेगा नम
एमसीएक्स के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 112 रुपये बढ़कर 78,768 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। दिन के दौरान सोना 263 रुपये बढ़कर 78,919 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। कॉमेक्स में बढ़त की वजह से सोने की कीमतों में एक और पॉजिटिव बदलाव देखने को मिला, वो ये कि सोना 2,750 डॉलर के करीब पहुंच गया। इससे एमसीएक्स में सोने को 78,750 रुपये से ऊपर रहने में मदद मिली।