Himachal News: हिमाचल में सुक्खू सरकार का संकट हरने पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुआ ये बड़ा ऐलान

Himachal News
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव हार से निशाने पर आए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को फिलहाल राहत मिल गयी है।संकट सुलझने हिमाचल पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ऐलान हुआ है कि 6 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमिटी सरकार चलाएगी।इसमे सीएम,डिप्टी सीएम, पीसीसी प्रेसिडेंट रहेंगे।बाकी तीन नामों का एलान कांग्रेस आलाकमान करेगा।साफ है फिलहाल सुक्खू सीएम बने रहेंगे।हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में पार्टी को सीट खोने का अफसोस है।पार्टी विधायकों से बात की गई है और इसे लेकर आपस में एक सहमति बनी है।6 मेंबर की कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी। कॉर्डिनेशन कमेटी में मुख्यमंत्री, PCC प्रेसिडेंट, उप मुख्यमंत्री और अन्य सदस्य रहेंगे

CM सुक्खू ने बीजेपी पर कही ये बात

वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए दावा किया कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है।इनसे पहले विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने अपने बड़े फैसले में कांग्रेस के बागी 6 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया। इससे सदन में बहुमत का आंकड़ा भी बदल गया है।

हिमाचल की जनता का आशीर्वाद… जयराम रमेश

इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान दिया कि हिमाचल को लेकर मीडिया में तरह-तरह की बातें चल रही हैं। लेकिन हम एक बात बिल्कुल स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं। हिमाचल में प्रधानमंत्री और तथाकथित चाणक्य पूरी तरह से फेल हुए हैं। कांग्रेस नेतृत्व के हस्तक्षेप और हमारे पर्यवेक्षकों की तत्परता के बाद वहां स्थिति पूरी तरह से कांग्रेस के नियंत्रण में है।जयराम रमेश ने आगे कहा कि दूसरे राज्यों की तरह बीजेपी ने हिमाचल में भी जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार को अस्थिर करने के लिए धनबल, सत्ताबल और बाहुबल का खेल शुरू किया था। लेकिन वे विफल रहे क्योंकि हिमाचल की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है। इस घटना के बाद हमारे संकल्प और मज़बूत हुए हैं। हम हिमाचल के लोगों की सेवा करते रहेंगे।

Read also-Rajasthan: अजमेर टाडा कोर्ट का बड़ा फैसला, 1993 ट्रेन ब्लास्ट केस का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा बरी

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बोल दी बड़ी बात

हालांकि हिमाचल के घटनाक्रम पर भाजपा लगातार हमलावर है।हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि देवभूमि हिमाचल जैसे राज्य में किस प्रकार से राजनीतिक घटनाक्रम घटे हैं अगर कांग्रेस के पास बहुमत होता तो विधानसभा के ऊपर हमने फाइनेंशियल बिल पर जो डिविजन बोर्ड मांगा था वह क्यों नहीं दिया गया।बहरहाल राज्यसभा चुनाव हारी सुखविंदर सुक्खू सरकार पर बना खतरा फिलहाल टल गया है पर सूत्रों का दावा है कि यह केवल अल्पविराम है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने यह फौरी व्यवस्था की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *