दिवाली से पहले गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! हरियाणा सरकार ने बढ़ाए रेट

(अजय पाल)Haryana News:हरियाणा से बड़ी खबर सामने आयी।दिवाली से पहले हरियाणा सरकार ने गन्ना खरीद मूल्य में बढोतरी की घोषणा की। हरियाणा के सीएम  मनोहर लाल खट्टर ने 6 नवंबर को गन्ना मूल्य में बढोतरी की ऐलान किया।सीएम ने घोषणा करते हुए कहा गन्ना के प्रति क्विंटल रेट रु 372 से बढ़ाकर रु 386 किया जाएगा।यानी प्रति क्विटल में 14 रुपये का इजाफा किया गया है।सीएम ने कहा हम सब बडी मेहनत से खेती करते है।और उसी उपज को बेचकर हरियाणा की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं।

Read aslo- Chhattisgarh Election: पहले चरण के मतदान से पहले आईईडी विस्फोट में दो मतदान कर्मचारी, बीएसएफ जवान घायल

मुख्यमंत्री ने कहा हम 14 फसल एमएसपी पर खरीदते है।आज में विशेष तौर पर पर गन्ना उत्पादकों किसानों के लिए बड़ी जानकारी देना चाहता हूं।अभी जो पिछले वर्ष के गन्ने का जो रेट 372 रुपया प्रति क्विंटल था, इसको हम बढ़ाकर इस वर्ष के लिए 386 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा कर रहा हूं। अगले वर्ष जैसा कि हम जानते हैं उन दिनों में गन्ने का रेट घोषित होता है, उन दिनों में आचार संहिता लगी होगी, कहीं उसमें देरी न हो इसके लिए विभाग से परामर्श करके अगले वर्ष का भी गन्ने का रेट आज ही 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की जाती है. आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *