राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ED के छापों पर सवाल उठाते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर बोला हमला !

(प्रदीप कुमार):मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राजस्थान के जोधपुर में कहा कि विपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स मोदी सरकार का प्रचार करती हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ईडी के छापों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि ईडी के छापे चुनाव के समय ही क्यों पड़ते हैं? खुफ़िया विभाग पांच साल क्या सोता रहता है?
चुनावी रैली में जनसमूह को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं को सता रही है। जो अच्छा काम करते हैं, भाजपा उनके बीच में टांग अड़ाती है। अच्छे काम से हमेशा लोगों का फायदा होता है, लेकिन कुछ लोग जनता का भला नहीं चाहते हैं। भाजपा देश में बड़ी-बड़ी कंपनियों की जगह ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स लेकर आई है, जो विपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर मोदी सरकार का प्रचार करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी को जब भी कहीं चुनावी प्रचार के लिए जाना होता है तो ये सबसे पहले ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग को भेज देते हैं, ताकि अपने भाषणों में छापों का जिक्र कर सकें।खरगे ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार राजस्थान में रीत बदलेगी और कांग्रेस की जनहित योजनाओं की जीत होगी। राजस्थान में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान खरगे ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और लद्दाख के चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी घबरा गए हैं। इसी घबराहट में मोदी कांग्रेस को गाली दे रहे हैं।
खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, काला धन वापस लाकर सभी को 15 लाख रु देंगे, किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी को झूठ बोलने की आदत है और वह झूठों के सरदार हैं। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने बड़े-बड़े कारखाने खोले, जिससे लाखों लोगों को नौकरियां मिलीं। लेकिन मोदी सरकार देश की संपत्ति अडानी को दे रही है और एक-एक कर सभी नौकरियां छीन रही है। मोदी सरकार गरीबों से वोट लेकर अमीरों की मदद कर रही है। मोदी सरकार में अमीर और अमीर होता जा रहा है, गरीब और गरीब होता जा रहा है। खरगे ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार बनने पर लागू होने वाली गारन्टीयों को गिनाते हुए अपने धुंआधार भाषण में खरगे ने कहा कि राजस्थान में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रह लक्ष्मी गारंटी के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हज़ार रु दिए जाएंगे। गौधन गारंटी के तहत दो रु किलो गोबर खरीदी की जाएगी। सरकारी कॉलेज के पहले साल के छात्रों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट दिया जाएगा। आपदा राहत बीमा गारंटी के तहत 15 लाख तक की फ्री बीमा राहत मिलेगी। हर छात्र को अंग्रेजी शिक्षा दी जाएगी। राजस्थान के सभी परिवारों के लिए 500 रु में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाया जाएगा।देश में स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान पहला राज्य है। राजस्थान में चिरंजीवी योजना में 25 लाख का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।  कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की। महंगाई राहत कैंप लगाए। 500 रुपए में सिलेंडर दिया। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त की। शहरी रोजगार योजना लागू की। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार इंदिरा रसोई में आठ रु में भरपेट भोजन देने का प्रावधान किया। 2,500 महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खोले।इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *