दुनिया में भले ही कोई भी आपको न जानता हो यहां तक की आपके घरवाले भी नहीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई है जो आपके बारे में सब कुछ जानता है। जी हां, वह आपके हर काम की जानकारी रखता है और आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है। उसे आपकी पसंद-नापसंद, आपकी आदतें आपका मूड हर चीज के बारे में पता होता है।
Read Also: भारत के इस यूट्यूबर ने अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाया दुनिया का सबसे बड़ा iPhone
बता दें कि आप सुबह से लेकर शाम तक क्या करेंगे इस सब के बारे में गूगल के पास सारी जानकारी होती है। भले ही यह बात सुनने में अजीब लगे लेकिन यह सच है। गूगल के पास हर इंसान की जीवन कुंडली है उसे आपके बारे में सब पता है और शायद ये सब जानकर आप चाहेंगे कि गूगल आपकी जिंदगी से दूर हो जाएं लेकिन यह नामुमकिन है। आप चाहकर भी गूगल को अपनी जिंदगी से दूर नहीं कर सकते हैं। गूगल ये सब इसलिए जानता है क्योंकि पिछले कुछ सालों से Google के पास यूजर का सारा डाटा मौजूद है। आज जितना बड़ा डेटा गूगल के पास है वह किसी के पास नहीं है और जितना गूगल आपको जानता है शायद आप भी खुद को उतना न जानते हों।
Read Also: AAP नेता को गोलियों से भूना, सड़क किनारे मिला शव, लड़ने वाले थे चुनाव
कैसे गूगल के पास है आपकी सारी जानकारी? गूगल पर आप हर दिन कुछ न कुछ सर्च करते रहते हो साथ ही आप गूगल की बहुत सी सेवाओं का भी इस्तेमाल करते हैं जिसके द्वारा वह आपके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लेता है। अगर आप कोई भी चीज ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो उसके जरिए वह आपकी रुचि और आपके व्यवहार के बारे में जान लेता है। गूगल के पास आपसे जुड़ा इतना डेटा है कि अगर आप ज्योतिष के पास जाएं तब भी आपको खुद के बारे में इतना पता नहीं चलेगा जितना गूगल आपके बारे में जानता है।
गूगल कहां स्टोर करता है डाटा ? गूगल के पास करोड़ों लोगों का डाटा होता है और आखिर इतने डाटा को वह कहां स्टोर करता है ऐसे ख्याल आपके मन में भी आ रहा होगा तो बता दें कि गूगल के द्वारा इकट्ठा किया गया सारा डाटा गूगल सर्वर के पास होता है। आपका बहुत सा डेटा गूगल सेटिंग में भी होता है जिसे आप देख भी सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

