(अजय पाल)Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 4 दिसंबर को शुरू होने वाला है और इसके 22 दिसंबर तक चलने की संभावना है।संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने में पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।आमतौर पर ये बैठक शीतकालीन सत्र शुरु होने से एक दिन पहले बुलाई जाती है।बता दे कि इस बार 3 दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले है।ऐसे में ये मीटिंग दो दिन पहले बुलाई गयी है।
सर्वदलीय बैठक बुलाई गई- संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी शनिवार को यह बैठक बुलाएंगे।जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते है। इस समय संसद में 37 विधेयक लंबित हैं जिनमें से 12 चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं और सात विधेयक पेश किये जाने, चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं.
Read also-सूरत में आग से प्रभावित रसायन फैक्टरी से सात कर्मचारियों के शव मिले
3 दिसंबर को आएंगे चुनाव परिणाम – राजस्थान,मध्य प्रदेश,तेलंगाना,छत्तीसगढ़.और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुआ था। इसी तरह मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले गए। वहीं, तेलंगना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

