(प्रदीप कुमार) – PM MODI – प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे हुए तो कांग्रेस ने बुकलेट जारी कर 9 सवाल पूछे है।कांग्रेस पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और सप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की ओर से किए सवालों की ये बुकलेट जारी की है। इस मुद्दे पर कांग्रेस कल से देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी ।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आज नौ साल पूरे हो गए है।कांग्रेस ने केंद्र की एनडीए नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने पर तीखे सवाल किए हैं।कांग्रेस के इन 9 सवालों में अर्थव्यवस्था, कृषि क्षेत्र, चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक सद्भावना, लोकतांत्रिक संस्थाएं, जनकल्याण की योजनाएं और कोरोना मिसमैनेजमेंट को शामिल किया गया है।
कांग्रेस पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और सप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की ओर से किए सवालों की एक सूची जारी की। कांग्रेस के सवालों के ये लिस्ट बीजेपी पर आम चुनाव से पहले बड़ा हमला माना जा रहा है।वही राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा, “झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफरत और बेरोजगारी – प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए जिम्मेदारी!
Read also –नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर सरकार लॉन्च करेगी ,75 रुपये का सिक्का
कांग्रेस ने 9 सवालों की बुकलेट रिलीज करने के बाद आरोप लगाया किप्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है’ उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किये थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल देश के लिए विफलता और दुख से भरे रहे हैं। पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए और लोगों को बेरोजगारी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), विमुद्रीकरण का खामियाजा भुगतना पड़ा। कांग्रेस ने कहा कि ये विफलता के नौ साल हैं। देश में नौ वर्षों की बदहाली है। इन नौ वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही भरे फैसलों की मार जनता को झेलनी पड़ी। जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। बस तारीख-दर-तारीख बताते रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
