Gulmarg Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को गुलमर्ग में एक दिन पहले हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और कुलियों को पुष्पांजलि अर्पित की। मनोज सिन्हा ने सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर इकाई, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है, उसका दौरा कर शहीद जवानों और कुलियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Read Also: दानापुर में बन रही बिल्डिंग से गिरकर दो मजदूरों की मौत
एलजी ने एक्स पर कहा, 24 अक्टूबर 2024 को बूटापथरी सेक्टर में राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों और रक्षा पोर्टरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश उनकी निस्वार्थ सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा, हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। आतंकवादियों ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के एक वाहन पर हमला किया।
Read Also: पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर दिल्ली में गरमाई सियासत, AAP-BJP में वार-पलटवार जारी
शाम के समय बोटा पाथरी इलाके में सेना के वाहन पर उग्रवादियों ने गोलीबारी की। ये वाहन अफरवात रेंज में नागिन पोस्ट की ओर जा रहा था। इस हमले में दो सेना पोर्टर और दो जवान मारे गए। सेना ने दोनों शहीद जवानों की पहचान राइफलमैन कैसर अहमद शाह और जीवन सिंह के रूप में की है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों कुली मुश्ताक अहमद चौधरी और जहूर अहमद मीर थे, जो उरी के बोनियार इलाके के निवासी थे।
