Hand of God: भगवान को देखने की इच्छा किसे नहीं होती है। ऐसे में अगर आपको ये पता चले की आपको साक्क्षात भगवान के दर्शन हो सकते हैं तो आप हैरान हो जाएगे। क्योंकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के द्वारा शेयर किए गए एक तस्वीर में भगवान का हाथ (Hand of God) देखा गया है।
Read Also: Weather Update: कहीं आंधी तो कहीं धूप, जानें कैसा है मौसम का मिजाज
ब्रह्मांड में दिखा “भगवान का हाथ”- दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने ब्रम्हांड की एक तस्वीर शेयर की है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इस तस्वीर को नासा ने “भगवान का हाथ” यानी “Hand of God” कहा है। इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों में खलबली मच गई है और लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या सच में भगवान को देखा जा सकता है? क्या सच में ब्रह्मांड में भगवान के दर्शन हो रहे हैं? 6 मई 2024 को कैप्चर की गई उस तस्वीर को लेकर उठ रहे इन सब सवालों के जवाब में नासा ने उसका रहस्य लोगों से सांझा किया है।
Read Also: UP Accident News: यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 17 घायल
Nebula- लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, नासा हर सप्ताह ब्रह्मांड की सुंदर और आश्चर्यजनक तस्वीरें प्रकाशित करता है, जिन्हें Space Photo Of The Week कहा जाता है। लेकिन इस बार उसने जो फोटो साझा किया है, वह चर्चा का विषय बन गया है। इस चित्र में ब्रह्मांड में एक मुट्ठीनुमा आकृति दिखाई दे रही है। जिसे देखने से लगता है कि कोई सर्वोच्च शक्ति आशीर्वाद दे रही है। नासा ने इसका रहस्य खोला। उसने बताया कि ये चमकीली चीज कुछ और नहीं है, बल्कि एक नेबुला है जो तारे के गिरने के बाद बच गया। इस जगह सितारों का जन्म होता है।
Hand of God- नासा के अनुसार, यह सीजी 4 नामक गम नेबुला है, जो 1,300 प्रकाश वर्ष दूर है। तारे सीजी 4 में पैदा होते हैं, जो गैस और धूल से बना एक बादल है। लेकिन इसका अजीब आकार इसे दो नाम देता है। यह कॉमेट्री ग्लोबल कहलाता है क्योंकि इसकी पूंछ धूमकेतु की तरह लगती है। यही कारण है कि इसे “भगवान का हाथ” या “Hand of God” भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी विशाल भुजाएं ब्रम्हांड में फैली हुई हैं। चिली में ब्लैंको टेलीस्कोप से यह चित्र खींचा गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitterw