Happy Teddy Day: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है. आपको बता दें कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती हैं. इसके बाद दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे होता हैं. इस दिन लोग आपने प्यार का इजहार करते है. और तीसरे दिन 9 फरवरी चॉकलेट डे और चौथे दिन यानी आज 10 फरवरी को टेडी डे होता हैं.ये दिन भी इस वीक का खास दिन होता है. वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन टेडी बियर को समर्पित होता है।
Read also- Entertainment: पति सैफ पर हमले के कुछ हफ्ते बाद अभिनेत्री करीना कपूर खान ने किया इमोशनल पोस्ट
आपको बता दें कि इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हुए प्यार की निशानी के तौर पर टेडी गिफ्ट करते हैं. वहीं, अगर आप अपने पार्टनर के लिए इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो टेडी के साथ स्पेशल मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज, वॉलपेपर, HD Photos, स्टीकर्स, GIF देख सकते हैं। इन्हें आप अपने पार्टनर, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड या हस्बैंड या वाइफ को भेज सकते हैं, जिससे वो आपके प्यार को आसानी से समझ सकें।
Happy Teddy Day jaan
टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना।
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना।
Happy Teddy Day For Girlfriend
भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
Happy Teddy Day My Love
मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना,
इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार,
हम जब भी होते हैं आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है।