Hardeep Singh Puri: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बीते दिन ऐलान किया था कि 15 मार्च से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में दो रुपये की कटौती की जा रही है। इस खबर के सामने आने के बाद सियासत भी गर्म हो गई और सरकार पर हमले भी शुरू हुए। विपक्ष के साथ कई लोग इसे चुनावी स्टंट करार दे रहे हैं वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल की घटी कीमतों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर कीमत और कम करना चाहती थी, लेकिन तेल कंपनियां सिर्फ दो रुपये प्रति लीटर पर राजी हुईं।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री Hardeep Singh Puri ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर कीमत और कम करना चाहती थी लेकिन तेल कंपनियां केवल दो रुपये प्रति लीटर पर सहमत हुईं। हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में इंडियन ऑयल के इथेनॉल 100 पेट्रोल पंप के उद्घाटन पर बोल रहे थे। आम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। लगभग दो साल बाद पेट्रोल-डीजल के दामों मे ये कटौती हुई है।
इसके अलावा Hardeep Singh Puri ने ट्वीट कर कहा है कि ” पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया,
विघ्नों में रहकर नाम किया।
महाकवि रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा लिखी कविता की ये पंक्तियाँ अपने परिवार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
जब विश्व मुश्किल दौर से गुज़र रहा था – विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुयी और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी, 1973 के बाद आये पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद, मोदी जी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आयी। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढ़ाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!
भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे क़दम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे।यानि भारत ने Energy Availability, Affordability और Sustainability को बरक़रार रखा। भारत इकलौता ऐसा देश था जहाँ पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए। हमने जहाँ से हुआ अपने देशवासियों के लिए तेल खरीदा। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीज़ल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की ज़रूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं। तब का तब था लेकिन आज भी कई देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल के दाम देखिए!
14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पे भारत में पेट्रोल औसतन 94 रुपये प्रति लीटर है लेकिन इटली में 168.01 रुपये- यानी 79% अधिक; फ्रांस में 166.87 रुपये यानी 78% अधिक; जर्मनी में 159.57 रुपये यानी 70% अधिक और स्पेन में 145.13 रुपये यानी 54% अधिक! और ऐसे ही डीज़ल के दामों की तुलना कीजिये तो यदि भारत की औसत 87 रुपये प्रति लीटर है तो इटली में 163.21 रुपये यानी 88% अधिक; फ्रांस में 161.57 रुपये यानी 86% अधिक; जर्मनी में 155.68 रुपये यानी 79% अधिक और स्पेन में 138.07 रुपये यानी 59% अधिक!
दुनिया भर में चाहे कुछ भी हो रहा हो मोदी जी के नेतृत्व में हमारा पूरा प्रयास रहा की देश के हर कोने में और हर नागरिक तक ईंधन की सप्लाई बनी रहे – हर चूल्हा जलता रहे, हर गाड़ी चलती रहे, प्रगति की गति में ना कभी कमी आये और ना कोई रुकावट।आज भी हालंकि लाल सागर में संकट बना ही हुआ है, परन्तु जैसे ही कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दामों में कुछ राहत हुयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तुरंत पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम करके अपने परिवार को एक और उपहार दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

