भूपेंद्र हुड्डा के लिए बिगड़े अजय चौटाला के बोल, सोनिया-प्रियंका पर कीं हदें पार

Haryana: Ajay Chautala's words spoiled for Bhupendra Hooda, crossed limits on Sonia-Priyanka, Haryana News, Politics, JJP, Ajay chautala, Bhupinder Hooda, BJP, Karnal News, Ajay Chautala karnal, Ajay Chautala Comment, ajay chautala controversial Comment, Haryana Vishan sabha chunav, ELECTION 2024, #haryana, #HaryanaNews, #HaryanaCongress, #RahulGandhi, #bhupinderhooda, #priyankagandhi, #SoniaGandhi, #ajaychautala, #NarendraModi, #Election2024, #election, #politics, #political, #PoliticalNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana: 11 जुलाई गुरुवार को करनाल में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जिला कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाग लिया। इस दौरान, उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में अपनी हार का विश्लेषण किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हार से निराश न हों क्योंकि परिणाम अनिश्चित है।

Read Also: पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, उम्र और सीमा में मिलेगी छूट

बीजेपी के गठबंधन से हुआ जेजेपी को नुकसान- अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन करने से जेजेपी को नुकसान हुआ है, लेकिन हमने सरकार में रहते हुए अपने घोषणा पत्र के 90 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं। जेजेपी नेता ने इसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिया। अजय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला। इतना ही नहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए सोनिया गांधी की साड़ी और प्रियंका गांधी की चुन्नी पर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटे।


कानून व्यवस्था का जनाजा- जेजेपी नेता अजय चौटाला ने हरियाणा में इनेलो और बीएसपी के गठबंधन को जीरो प्लस जीरो बताया। उन्हें बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। औसतन हर दिन छह हत्याएं होती हैं। व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है और एसपी जैसे लोग पैसे खाकर समझौता करने में लगे हैं। अजय चौटाला ने पत्रकारों से कहा कि हांसी में शोरूम मालिक और जेजेपी नेता की हत्या पर पार्टी का रुख क्या है? उन्होंने कहा कि वे सीना चौड़ा कर गोली मार देंगे। वे तो राज्य की जनता को चेतावनी दे रहे हैं।

Read Also: सावन से पहले वाराणसी के लोगों को खास तोहफा, काशी विश्वनाथ मंदिर में अलग गेट से एंट्री

अजय चौटाला के तीखे बोल- अजय चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार अल्पमत में है। अविश्वास प्रस्ताव लाना नेता विपक्ष की जिम्मेदारी है। उन्होंने राज्यसभा चुनावों को लेकर स्पष्ट किया कि वह भाजपा का साथ नहीं देंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि जेजेपी उम्मीदवार को समर्थन कर सकती है अगर कांग्रेस अच्छा उम्मीदवार उतारे। उन्होंने कहा कि हुड्डा को टिकट पाने के लिए राहुल गांधी के हाथ जोड़ने, सोनिया गांधी की साड़ी, प्रियंका गांधी की चुन्नी या वेणु गोपाल जैसे नेताओं के जूते पहनने पड़ेंगे। कांग्रेस के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए अजय चौटाला ने कहा कि राजीव गांधी ने इंदिरा गांधी के बाद 400 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाई थी, लेकिन उनका भी सूपड़ा साफ हो गया। नाम बताने वाला कोई नहीं था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *