Haryana: हरियाणा के करनाल से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक और एक युवती संदिग्ध हालत में देर रात सड़क किनारे बैंच पर पड़े हुए मिले। दोनों ने शराब पी हुई थी। पुलिस को इस घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार 10 सितंबर की देर रात सड़क से गुजर रहे राहगिर ने उन दोनों को देखा और पुलिस को कॉल कर इस घटना के बारे में सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और युवक को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में और युवती को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
Read Also: दिल्ली-नोएडा में बारिश का सिलसिला बरकरार, मिलेगा उमस भरी गर्मी से निजात
बता दें, पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है। ये मामले मंगलवार 10 सितंबर की रात का है लेकिन पुलिस द्वारा पूछताछ में आसपास के दुकानदार और राहगिर का कहना है कि दोनों (युवक और युवती) मंगलवार की दोपहर से ही गांधी चौक के पास एक बेंच पर बैठे थे। फिर युवक ने पास के ही एक दुकान से कुछ चिप्स के पैकेट्स खरीदे और पास के एक ठेके शराब की बोतल लेकर आया। फिर दोनों ने वहीं पर शराब पी और नशे की हालत में बेंच पर ही लेट गए। लेकिन पुलिस ने शराब में कोई जहरीली चीज मिलाकर पीने की आशंका जताई है। फिलहाल जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि की जा सकेगी।
Read Also: Apple iPhone 16 Series: इस दिन से शुरू होगी iPhone 16 की प्री-बुकिंग, जानें क्या है इसकी कीमत ?
पुलिस का कहना है कि दोनों (युवक और युवती) का अस्पताल में इलाज चल रहा है, दोनों ही बेहोशी की हालत में हैं, जिसकी वजह से अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। होश में आने के बाद इस मामले में अधिक जानकारी सकेगी।