(सतनाम सिंह): पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पेश किया गया है। जहां इस बजट का भाजपा नेता स्वागत कर रहे है। वहीं इस बजट को विपक्षी पार्टियां आम लोगों का बजट नहीं बताकर बड़े घरानों का बजट करार दे रहे है। हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार में सहयोगी और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने इस केंद्रीय बजट की सराहना की है। मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट हर वर्ग के लोगों के हितों के लिए बनाया गया है। मंत्री रणजीत सिंह ने दावा किया है कि अंतर्राष्ट्रीय सर्वे के मुताबिक भारत इकोनॉमी के संदर्भ में दुनिया की पांचवी बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है। इकोनॉमी के संदर्भ में अमेरिका, चीन, रशिया, इंग्लैंड के बाद अब भारत पांचवी ताकत बनकर उभरा है।
इस बजट में किसानों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों के लिए बजट में 20 लाख करोड़ का प्रावधान रखा गया है। सरकारी कर्मचारियों के लिए 5 लाख से 7 लाख इनकम टैक्स में छूट दी गई है जिससे काफी सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों में भी इस बजट की चर्चा है और मंत्री रणजीत सिंह ने इस बजट को लुभावना बजट बताया है। मंत्री रणजीत सिंह आज अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि आगामी हरियाणा का बजट भी जल्द पेश होने वाला है। मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आगामी हरियाणा का बजट भी बेमिसाल होगा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अपना चौथा बजट पेश करेंगे। सीएम मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों और विधायकों से बजट के लिए सुझाव लिए है और सुझावों को मद्देनजर रखते हुए ही वित्त मंत्री के रूप में सीएम मनोहर लाल बजट पेश करेंगे। मंत्री ने कहा कि सिरसा जिला के लिए कुछ डिमांड सीएम मनोहर लाल के समक्ष रखी गई है।
Read also: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अडानी की कंपनियों व बाबा रामदेव के विवादित बयानों पर दिया बड़ा बयान
सीएम मनोहर लाल ने इससे पहले भी सिरसा जिला को काफी सौगातें दी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि हरियाणा के बजट में सिरसा जिला को भी कई सौगातें और मिलेगी। हरियाणा के हर हल्के में सामान काम सामान विकास के नारे के तहत 25 करोड़ रुपए दिए है।
मंत्री रणजीत सिंह ने राहुल गांधी/बलराज कुंडू/अभय चौटाला की यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा कि इन यात्राओं से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। गांवों में इन यात्राओं को कौन देखता है। महात्मा गांधी की देश को आजादी दिलाने के लिए यात्रा निकाली गई थी उस यात्रा को जन समर्थन मिला था लेकिन उस यात्रा के बाद सफल यात्राओं का दौर खत्म हो गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
