(आकाश शर्मा)- MANOHAR LAL SONIPAT VISIT- 2024 के चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री इन दिनों चुनावी मूड में दिखाई दे रहे हैं सोनीपत में 2 दिन मुख्यमंत्री ने छह विधानसभाओं को कवर किया और नए लोगों को बीजेपी ज्वाइन करवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से 2024 में कमल का फूल खिलाने की जहां अपील की।
दिल्ली सरकार और हरियाणा कांग्रेस पर भी जमकर तंज कसे। चुनावी माहौल में मुख्यमंत्री ने एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया तो नए लोगों को बीजेपी में शामिल कर पार्टी संगठन को भी मजबूत किया इतना ही नहीं जाट लैंड सोनीपत में सीएम यहां जाट वोटरों को भी साधने में एक मंझे हुए राजनेता की भूमिका में नजर आए।
हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अलर्ट मोड पर है हरियाणा के मुखिया मनोहर लाल खट्टर भी इन दिनों चुनावी मूड में दिखाई दे रहे हैं दिल्ली से सटे सोनीपत जिसे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ भी कहा जाता है मैं लगातार दो दिन पड़ाव डाला और छह विधानसभाओं को कवर किया मुख्यमंत्री ने जहां मंजे हुए राजनेता की तरह पुरानी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तो नहीं लोगों को भी बीजेपी में शामिल करवाया सोनीपत के ओलंपिक पदक विजेता सुमित अंतिल के गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां पूर्व सीएम के बेटे सहित राई मुरथल गनौर सोनीपत में आधा दर्जन से अधिक जगह पर आयोजित कार्यक्रमों में नए लोगो को बीजेपी ज्वाइन करवाई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान कांग्रेस और दिल्ली सरकार पर भी जमकर तंज कसे दिल्ली सरकार को गिरती हुई सीएम ने कहा कि केजरीवाल 2018 से 2023 तक सोते रहे और जब दिल्ली में पानी घुस गया तो हरियाणा को कोसने लगी दिल्ली में बाढ़ केजरीवाल की लापरवाही से आई आईटीओ ब्रिज की जांच के साथ यमुना की दिल्ली में ऐसी स्थिति क्यों हरियाणा सरकार इसकी जांच करवाएगी उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी गलती दूसरों पर थोपने की राजनीति करते हैं
Read als0-मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रोहतक दौरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चांदराम की मूर्ति का किया अनावरण
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर मुख्यमंत्री ने निशाना साधा कहा कि कांग्रेस की घोषणाओं की स्वीकृति अपने ही घर में नहीं मिलती बाहर की जनता उन्हें क्या मान्यता देगी सीएम बोले कि कांग्रेस में अलग-अलग लोग रात को मुख्यमंत्री का सपना लेकर सोते हैं और सुबह उठने पर उनका यह सपना टूट जाता है आज कांग्रेस में आपस में ही होड़ लगी है इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में भ्रष्टाचार रूपी एक बड़ा उद्योग चलता था उसे उद्योग को हमने बंद कर दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
