Haryana Civic Polls: यमुनानगर नगर निगम चुनाव में BJP मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने परिवार सहित सबसे पहले बूथ नंबर 340 पर मतदान किया। उन्होंने गोबिंदपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान से पहले सुमन बहमनी ने परिवार के साथ गोबिंदपुरा स्थित श्री हनुमान मंदिर और खेड़ा मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
Read Also: Haryana Nikaay Chunav: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर मतदान शुरू, वोटर्स में दिखा उत्साह
राजकीय उच्च विद्यालय गोबिंदपुरी को मॉडल मतदान केंद्र और राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोबिंदपुरा को पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया है। जिसमे भाजपा प्रत्याशी सुमन बहमनी ने अपना वोट पोल किया। यमुनानगर-जगाधरी चुनाव के लिए जिला में 348 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिनमे से 60 संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं और आईटीआई में कंट्रोल रूम बनाया गया है। वंही मतदान के बाद उन्होंने कहा, “मैंने राष्ट्रहित, विकसित भारत और यमुनानगर शहर के विकास के लिए मतदान किया है। हमारा संकल्प शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाना है। नागरिकों की सुविधा और विकास ही हमारी प्राथमिकता है।
Read Also: Delhi News: उत्तरी दिल्ली में कांस्टेबल की मोटरसाइकिल लूटने वाले दो लोग गिरफ्तार
उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। सुमन बहमनी का चुनावी अभियान शहर के समग्र विकास, महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर केंद्रित रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी उन्हें पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। Haryana Civic Polls
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
