Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेल जगत के युवाओं, कौशल उद्यमियों और कंटेंट निर्माताओं से की प्री बजट कंसल्टेशन बैठक।कुरुक्षेत्र में आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन। प्रदेश के युवा जॉब लेने वाले नहीं जॉब देने वाले बने इसको लेकर सरकार कर रही है निरंतर कार्य। Haryana:
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में खेल जगत के युवाओं, कौशल उद्यमियों और कंटेंट निर्माताओं के साथ प्री-बजट कंसल्टेशन बैठक में सार्थक संवाद किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दूरदर्शी नीतियों से देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार वोकल फॉर लोकल, नशा मुक्त हरियाणा और युवा… pic.twitter.com/HyAv8Hu90u
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 22, 2026
Read Also: Crime News: बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कोरियाई महिला के साथ यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार
बजट के लिए सरकार हर वर्ग से कर रही है प्री बजट कंसल्टेशन बैठक। हरियाणा प्रदेश के जन-जन का सुझाव लेने के लिए शुरू की गई बजट पूर्व परामर्श बैठकें।मुख्यमंत्री ने ऊर्जावान युवा साथियों और खेल जगत से जुड़े खिलाडियों का किया स्वागत और अभिनंदन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी नीतियों की वजह से देश गति से बढ़ा है आगे।हमारी सरकार ने वोकल फॉर लोकल नीति को दिया बढ़ावा। Haryana:
Read Also: Kerala: सबरीमाला स्वर्ण गबन मामलें में गरमाई सियासत, प्रधान पुजारी को SIT हिरासत में भेजा गया
हरियाणा को देश-विदेश में पहचान दिलाने में आप युवाओं और खिलाड़ियों का है महत्वपूर्ण योगदान।हमारी सरकार ने प्रदेश में नशे के विरुद्ध छेड़ रखी है मुहिम ।युवा शक्ति को और अधिक सशक्त और सक्षम बनाने के लिए हमारी सरकार कर रही है कार्य।हर मंच पर हरियाणा के खिलाड़ियों ने किया है श्रेष्ठ प्रदर्शन।कंटेंट निर्माताओं के रील और विचार करोड़ों लोगों तक पहुंचते हैं, इसलिए उनके कंधों पर है प्रदेश की उन्नति का दायित्व।
पिछले वर्ष युवा उद्यमियों से मिले 73 सुझावों में से 32 सुझावों को किया गया बजट में शामिल।खिलाडियों को 683 करोड़ रूपये नगद पुरस्कार के रूप में देने का किया काम। प्रदेश के 231 पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का किया काम।प्रदेश में डिपार्टमेंट ऑफ़ फ्यूचर नाम से एक नए विभाग का किया गया गठन ।गुरुग्राम और पंचकूला में स्थापित किए जाएंगे AI हब।यह बजट सरकार का बजट नहीं बल्कि प्रदेश की 2 करोड़ 80 लाख लोगों का बजट।
