कैथल जिला में आज सरपंच और पंच पद के चुनाव संपन्न हुए

Haryana News, कैथल जिला में आज सरपंच और पंच पद के चुनाव संपन्न हुए.....

(नवीन मल्होत्रा): कैथल जिला में आज सरपंच और पंच पद के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा और कानून व्यवस्था के बीच छुटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुए। कैथल जिला में कुछ जगहों पर छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक हुआ। जिला के कलायत इलाके के गांव खरक पांडवा में सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन ने मतदान में दूसरी पार्टी द्वारा धांधली का आरोप लगते हुए चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत दे ,इस साथ सरपंच पद के समर्थको ने चंडीगढ़ हिसार हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम लगा दिया ,जाम की सुचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मोके पर पहुंच गए और समझा कर जाम खुलवाया गया ,गांव खरक पांडवा में सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन के पति सुखबीर ने मतदान में धांधली के आरोप लगाए। जिला में मतदान के दौरान हुए एक अन्य मामले में पुण्डरी में एक युवक ने पुलिस चौंकी प्रभारी से साथ धक्का मुक्की की ,पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।                                                         Haryana News

जिला प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किये हुए थे, मतदान केन्द्रो पर पुरुष और महिला पुलिस तैनात थी, इस के साथ साथ संवेदनशील और अति संवेदन शील बूथों पर पुलिस द्वारा लगातार गस्त लगायी गई। कैथल जिले में आज 6 लाख 20 हजार 451 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर के जिला के 254 सरपंच और 842 पंचों का चुनाव किया । जिले में कुल पंचायत हैं 277 हैं जिनमें से 23 पंचायतों में सर्वसम्मति से चुनाव हो चुका है और बाकी बची 254 पंचायतों पर आज चुनाव होने जा रहा है जिसको लेकर 1175 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कैथल जिला के पंचायत के कुल 2917 मेंबर है जिसमें से 2016 पर सर्वसम्मति से चुनाव हो चुकी है जबकि 59 सीटें ऐसी हैं जिसमें किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन नहीं भरा गया है और आज 842 सीटों के लिए मतदान होगा जिसको लेकर 3795 प्रत्याशी मैदान है। कैथल जिला की 277 पंचायतो में से 254 में सरपंच के चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे है इस के लिए 1152 उम्मीदवार मैदान में है । जिला की 23 पंचायतों के सरपंच पहले ही सर्वसम्मति से चुने जा चुके है।इसी तरह पंच के कुल 2917 पदो में से 50 प्रतिशत से अधिक सर्वसम्मति से चुने जा चुके है।

जिला के गांव खुराना में मतदान केंद्र के पी ओ दलबीर सिंह ने कहा कि मतदान पूरी तरह से फ्री एंड फेयर हो रहा है। उन्होंने कहा की ग्रामीणों के सहयोग से मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर डॉ नन्ही देवी ने कहा कि मतदान को निष्पक्ष और शांति पूर्वक करवाने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस के जवान तैनात किये गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी पुरे इलाके पर कड़ी नजर बनाये हुए है और मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक होगा। मतदान करने आये ग्रामीणों ने कहा कि यह चुनाव गांव में आपसी भाईचारे का चुनाव है इस लिए सभी ग्रामीण अपना सरपंच चुनकर गांव के विकास के लिए इक्कठे हो कर काम करेंगे , उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने के लिए कड़े प्रबंध किये हुए है।

Read also:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगो से की WFH की अपील

पहली बार मतदान करने आयी युवतियों ने कहा किहम ऐसे सरपंच को चुनेगी जो गांव का पूरी तरह से विकास करवाएगा उन्होंने कहा कि पंचायत को महिलाओं के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए , उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए गांव में पुस्तकालय बनना चाहिए और छात्राओं को पढाई के लिए कैथल जाने के लिए बस का भी प्रबंध होना चाहिए, जिला के गांव प्रेमपुरा में सरपंच के पद के लिए चुनाव लड़ रही मनप्रीत ने कहा कि जितने वाले व्यक्ति को पुरे गांव की जनता को एक समान समझना चाहिए और पुरे गांव में विकास करवाना चाहिए। उन्होंने कहा की सरपंच गांव का मुखिया होता है इस लिए उसे सब को बराबर समझाना चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Haryana News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *