(सतनाम सिंह) सिरसा में एक बुजुर्ग महिला से लूट का मामला सामने आया है ,घटना आज सुबह साढ़े पांच बजे की है जब सिरसा के इंद्रपूरी मोहल्ला की रहने वाली राजरानी नामक बुजुर्ग महिला अपने घर से सैर के लिए निकली तो रास्ते में उसे दो बाइक पर सवार कुछ युवकों ने रोक लिया और उसके सारे गहने लूट कर फरार हो गए। लूट की इस घटना में बुजुर्ग महिला के कानों से उन युवको द्वारा बालियां इस कदर नोची गई कि महिला के दोनों कानो का मास ही फट गया और उसपर टाँके तक लगाने पड़े ।वही लुटेरे इसके इलावा बुजुर्ग महिला की एक अगूंठी और हाथों में पहने हुए दोनों कड़े भी उतरवा कर ले गए। तकरीबन 6 तोले गहने लूट कर लुटेरे फरार हो गए फिलहाल पुलिस इस सारे मामले में जांच ही कर रही है।
पीड़ित बुजुर्ग महिला राजरानी ने बताया कि हर रोज की तरह जब वो आज भी सैर के लिए गई तो वापसी के वक्त दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके सारे गहने लूट कर फरार हो गए इस दौरान उसके कानों से झपट्टा मारने पर उसके कानों में चोट भी लगी है।
Read Also – रेसलर फेडरेशन मामले में प्रियंका गांधी का ट्वीट, आरोपों की जांच हो
वही पीड़ित महिला के बेटे सतीश कुमार ने बताया कि उसकी माँ सैर के लिए गयी थी तो कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोक उसके गहने लूट लिए और फरार हो गए। सतीश ने बताया कि दो कानों की बालियां एक अंगूठी और दो हाथों के कड़े जो तकरीबन 6 तोले बनते हैं सब लूट ले गए इस दौरान उसकी माँ के कानों में चोट भी आई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
