Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले के अलावलपुर गांव में एक महिला की क्रूरता से हत्या का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने मृतक महिला की बेटी, उसके कथित प्रेमी और दो अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला के देवर के बयान पर नूंह सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत से बाहर है।
Read Also: खेत में कीटनाशक छिड़काव करते किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
दरअसल, मृतक महिला की 20 वर्षीय विवाहित बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम था, पुलिस और पीड़ित परिवार वालों ने इस बात की जानकारी साझा की। जो उस समय अपने गांव अलावलपुर में आई हुई थी। आरोप है कि जावेद, बेटी का कथित प्रेमी, बीते तीन या चार अक्तूबर की रात अपने दो साथियों के साथ उनसे मिलने पहुंचा था। जिसके बाद मृतक महिला ने विवाहित बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक रूप से देखा। मां के विरोध करने पर बेटी ने मां रूकसाना को अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।
Read Also: कनाडा में मंदिर पर हमले के विरोध में आगरा, चंडीगढ़ में हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
नूंह सदर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटी उसके कथित प्रेमी जावेद और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। नूंह सदर थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मृतक महिला के देवर नोमान के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। लेकिन अभी कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App