CM Atishi Road Show: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बरवाला सीट से एएपी के उम्मीदवार छत्रपाल सिंह के समर्थन में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को रोड शो किया।इस सीट से एएपी नेता छत्रपाल सिंह का मुकाबला कांग्रेस नेता रामनिवास घोरेला से है।हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
Read also-गोली से जख्मी गोविंदा को हॉस्पिटल में हुए 72 घंटे, लेकिन मुंह तक देखने नहीं पहुंचे ये पक्के दोस्त
सीएम आतिशी ने कही ये बात- दिल्ली की सीएम आतिशी ने गुरुवार को कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही हरियाणा को फ्री बिजली दे सकती है।आतिशी ने भिवानी में चुनावी रैली के दौरान कहा, “देखिए फ्री बिजली तो एक ही पार्टी दे सकती है वो है आम आदमी पार्टी। केवल एक ही नेता ऐसा कर सकता है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकारी स्कूलों की हालत बदल दी है।
Read also-सावधान! इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल आपको बना सकता है बहरा ?
हरियाणा में भी बदलाव होगा- जो विकास कार्य दिल्ली और पंजाब में हुए हैं, वो हरियाणा में भी हो सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि जब आप शनिवार को वोट देने जाएं तो आम आदमी पार्टी को वोट दें और राकेश चांदवास को जिताएं। दिल्ली और पंजाब में जो बदलाव हुआ है हरियाणा में भी होगा।”हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी। नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
