Hathras: हासरथ हादसे में पीड़ितों के घर पहुंचे राहुल गांधी, रिश्तेदारों से की मुलाकात

Hathras: Rahul Gandhi reached the house of the victims of Hathras accident, met the relatives. Rahul gandhi, hathras stampede, hathras accident, Aligarh News in Hindi, Latest Aligarh News in Hindi, Aligarh Hindi Samachar, #RahulGandhi, #Congress, #Hathras, #HathrasStampede, #accident, #accidentnews, #aligarh, #UttarPradesh, #UPNews, #UPPolice-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Hathras: आज यानी की शुक्रवार 5 जुलाई को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस की भगदड़ में मरने वाले लोगों के घर पहुंचे। वहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। सुबह करीब 7 बजे राहुल गांधी दिल्ली से सड़क पर अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। वहां उन्होंने दुर्घटना में मरने वाले लोगों के रिश्तेदारों से मुलाकात की।

Read Also: UP Weather: यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी बिजली गिरने की चेतावनी

हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने अभी तक बहुत कुछ किया है। अब तक आयोजन समिति के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, इस घटना के मुख्य आयोजक और मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उपेंद्र, मंजू यादव और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी टीमों को लगाया गया है जो आरोपियों को चिह्नित करने और गिरफ्तारी करने के लिए काम करेंगे। मौके से मिले साक्ष्य भी विवेचना में शामिल होंगे।

Read Also: Jhalawar Honour Killing: पिता ने की बेटी की हत्या,प्रेम विवाह से थी नाराजगी

गिरफ्तार लोगों ने बताया कि बाबा के चरण रज लेने से काफी कष्ट दूर हो जाते हैं। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे समिति के सदस्य, अध्यक्ष और सेवादार हैं। इस बिंदु पर कार्रवाई होगी अगर विवेचन में बाबा का नाम आता है। जरुरी होने पर बाबा से पूछा जाएगा। IG ने बताया कि मृतकों की पहचान हो चुकी है और सभी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *