(प्रणय शर्मा): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में दिल्ली की सड़कों को बिल्कुल विदेशी लुक दिया जाएगा। सरकार अपने अधीन आने वाली करीब 1400 किलोमीटर की सड़कों को सुंदर बनाएगी। दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। दिल्ली की सड़कें और सुंदर और विदेशों जैसे दिखेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस बात का ऐलान किया कि दिल्ली की सड़कों की हालत को सुधारने के लिए सरकार ने कमर कस ली है।
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली करीब 1400 किलोमीटर की सड़क को सुंदर और साफ किया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सड़कों को सुंदर बनाने के साथ-साथ उसके आसपास का पूरा रिपेयर का काम भी किया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले लंबे समय से वह इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे जिसे अब अमल में लाए जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के जरिए दिल्ली की सड़कें विश्व स्तरीय बनेंगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सड़कों के साथ-साथ फुटपाथ को रिपेयर किया जाएगा। इसके अलावा बिजली के खंभे, सबवे और रोड पर लगे फर्नीचर को भी सुधारा जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल से इस पर काम करना शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिस कंपनी को इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा उसे 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा जिससे अगर भविष्य में कोई रिपेयर की या उसके मेंटेनेंस की जरूरत होती है तो वही कंपनी उसे ठीक भी करेगी। सीएम ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए पहले साल में करीब 4000 करोड़ रुपए खर्च होंगे और फिर हर साल 2000 करोड रुपए का खर्च आएगा।
Read also: CM धामी ने विपक्षी नेताओं को चारधाम से सम्बंधित कोई भी भ्रामक प्रचार न करने की दी हिदायत
सड़कों को सुधारने के साथ-साथ सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ई स्कूटर की योजना को भी लेकर आ रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि द्वारका में इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी जहां पर करीब 1500 स्कूटर चलाए जाएंगे। ई स्कूटर के जरिए लोग कहीं भी अपने स्थान पर जा पाएंगे। इस योजना के पीछे मकसद लास्ट माइल कनेक्टिविटी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
