ओलंपिक में महिला पहलवान सोनम मलिक की जीत को लेकर उनके पैतृक गांव मदीना में लगातार हवन व पूजा पाठ किया जा रहा है। सोनम मलिक ने 2016 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को हरा कर ओलम्पिक में खेलने गई हैं। सोनम मलिक 62 किलो भार में 3 अगस्त को मुकाबला होगा। सोनम मलिक के मुकाबले से पहले उसके माता पिता अपनी कुलदेवी देवताओं की दिन रात घर में पूजा कर रहे हैं वहीं उसके कोच भी अपने अखाड़े में अन्य सोनम के साथी पहलवानों के साथ हवन कर रहे हैा। सभी सोनम की जीत के लिए भगवान से दिन रात प्रार्थना कर उसकी जीत की दुआएं मांग रहे हैं।
Read Also पंजाब में फिर खुले स्कूल, बच्चे दिखे खुश
सोनम के कोच व पिता का कहना है कि हम दिन रात सोनम की जीत के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं। उसकी एकडेमी में भी दो दिन से हवन किया जा रहा है। हमें पूरी उम्मीद है सोनम देश के लिए मेडल जीत कर लाएगी क्योंकि सोनम से हमें ही नहीं पूरे देश को उम्मीद है। वह ओलम्पिक में देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गांव मदीना की बेटी है उसके पिता राजेंद्र मलिक किसान और मां मीना मलिक गृहिणी हैं। वह हर रोज अपनी बेटी के ओलंपिक में गोल्ड जीतने की मन्नत के साथ माता भीमेश्वरी देवी की पूजा–अर्चना कर रहे हैं। यहां तक की ग्रामीण घर पर आकर हर समय सोनम के खेल के बारे में पूछते हैं और उससे गोल्ड जीतने की उम्मीद जता रहे हैं। पिता राजेंद्र मलिक ने बताया कि उनकी बेटी सोनम से हर कोई गोल्ड जीतने का आशीर्वाद दे रहा है। इससे पहले जब ओलंपिक के लिए सोनम क्वालीफाई हुई थी, तभी पूरा गांव इकट्ठा हो गया था। अब ग्रामीण दिनभर सोनम के खेल के समय की जानकारी ले रहे हैं। उनके अनुसार सोनम का मुकाबला 3 अगस्त का है, लेकिन अभी उसके समय का शेड्यूल नहीं आया है। उन्होंने बताया कि उस दिन सोनम के मैच से पहले गांव में हवन कराया जाएगा। वहीं, सोनम की मां मीना मलिक ने कहा कि उनकी बेटी के साथ ग्रामीणों के साथ ही पूरे प्रदेश व देश के लोगों की दुआएं साथ हैं। सोनम से उम्मीद है कि वह ओलंपिक में जरूर गोल्ड जीतेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

