हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब के पास सिरमौरी ताल गांव में बुधवार रात बादल फटने से बाढ़ आ गई। बाढ़ में एक घर पूरी तरह ढह गया। घर के मलबे में फंसे पांच लोगों में से दो के शव बरामद हुए हैं अधिकारियों ने बताया कि ये घर पीडब्ल्यूडी कर्मचारी कुलदीप सिंह का था उनके परिवार के मलबे में फंसे होने की आशंका है क्लाउड बर्स्ट का इंसिडेंट हुआ था, जिसकी वजह से जो नीचे के हमारी सिरमौरी ताल वाली एरिया था, एग्रिकल्चरल लैंड भी वहां पे थी, उसमें काफी डैमेज हुआ है। और एक जो कुलदीप जी का जो परिवार है, उनका घर वहां पे जो था, वो पूरी तरह से उस मलबे में दब गया था। गुरुवार को बरामद दो शवों की पहचान 62 साल के कुलदीप सिंह और 10 साल के नीतीश के रूप में हुई है।परिवार के बाकी तीन सदस्यों की तलाश जारी है।
Read also-मौलवियों की अपील के बाद नूंह की जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए कम लोग पहुंचे
100-100 फुट के लंबे साल के पेड़ जिस तरह से तबाही मचाते हुए पहाड़ से खेतों की तरफ, मकानों की तरफ आए, मिनटों ही मिनटों में बने-बनाए मकानों को मकान समेत और सीधा नदी की तरफ ले गए। जहां पर पांच लोग उन मकानों में दफन हो गए। दो डेड बॉडीज मिल गई हैं, तीन को ढूढ़ने का काम चल रहा है। मानसून शुरू होने के बाद से राज्य में बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 234 लोगों की जान जा चुकी है। आपातकालीन केंद्र के मुताबिक हिमाचल प्रदेश को 6,742 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य में अब भी करीब 160 सड़कें बंद हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

