शिमला में ‘महिलाओं के लिए विशेष टैक्सी सेवा’ शुरू, आम टैक्सी दरों से कम होगा किराया

Himachal Pradesh: 'Special taxi service for women' started in Shimla, fare will be less than normal taxi rates, Special taxi service shimla, women special taxi service, women taxi service shimla, mayor surendra chauhan, women taxi shimla, Shimla News in Hindi, Latest Shimla News in Hindi, Shimla Hindi Samachar, #specialtaxi, #taxi, #taxiservice, #shimla, #LatestNews, #himachalpradesh, #women-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv-political news-shimla-himachal-latest news in hindi

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में शिमला की महिलाओं के लिए एक खास टैक्सी सेवा शुरू की गई है। इसे ‘द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स’ नाम की संस्था चला रही है। इस पहल का मकसद कामकाजी और जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित यात्रा सुविधा देना है। इस सेवा में ड्राइवर भी महिलाएं ही हैं और यात्री भी, जिससे महिला यात्रियों को एक सुरक्षित माहौल मिल सके। Himachal Pradesh:  

Read Also: West Bengal: मुर्शिदाबाद में स्थिति शांतिपूर्ण, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

ये टैक्सी सेवा आम टैक्सियों के मुकाबले कम किराए में उपलब्ध कराई जा रही है। इसका फयदा खासतौर पर अकेली, विधवा, तलाकशुदा और दूसरी जरूरतमंद महिलाएं ले सकती हैं। महिलाएं दिन या रात किसी भी समय इस सेवा के लिए संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर से संपर्क कर सकती हैं। इस सेवा की शुरुआत नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने पहली टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर की।

Read Also: विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे, ‘हिंद सेना’ नाम से बनाई पार्टी

शिमला नगर निगम मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि एक शिमला में ये एक अलग तरह की पहल हुई है, जिसको मैं ‘कनेक्टिंग लाइव्स’ को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं और महिलाओं के लिए है जो सिंगल हैं, विधवा हैं और किसी न किसी रूप में अकेली रहती हैं। उनके लिए काम करना अपने आप में इस संस्था का ‘कनेक्टिंग लाइव्स’ बहुत बड़ा काम है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *