मणिपुर के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

( अजय पाल) – मणिपुर पिछले कुछ समय से सुलग रहा है। मणिपुर में शुरू हुई जातीय हिंसा कम नहीं हो रही है बता दे कि राज्य में केंद्र सरकार के तमाम शांति प्रयासों के बाद भी कुकी व मैतीय समुदाय के बीच हिंसा थमने का नाम ले रही है। पिछले महीने में अमित शाह ने मणिपुर का दौरा भी किया था  लेकिन राज्य में स्थिति जस की तस बनी हुई है। मणिपुर राज्य सुलग रहा है राज्य में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। इसी क्रम में  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 24 जून को मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी।

जानिए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा – मणिपुर को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा  सोनिया गांधी के संदेश के बाद सरकार की नीद खुली  राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगाना वहां के लोगों के साथ मजाक है। सोनिया गांधी ने जारी किया था वीडियो संदेश मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया था और मणिपुर के लोगों से राज्य में शांति व सौहार्द की अपील की।

Read also-कांग्रेस की मांग-अग्निपथ योजना को वापस ले केंद्र सरकार,ओआरओपी को लेकर पीएम पर लगाया सैनिकों और पूर्व सैनिकों को धोखा देने का आरोप

केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा सर्वदलीय बैठक पीएम की गैरमौजूदगी में  होगी। उन्होंने कहा ये मीटिंग दिल्ली की बजाय मणिपुर में होनी चाहिए। वेणुगोपाल आगे कहते है  दिल्ली मे बैठक  करने से गंभीरता का अभाव नजर आएगा। बता दे कि मैतई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच खूनी संघर्ष में अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है ।हजारो लोगों को घरों से बेघर होना पड़ा। मणिपुर में हिंसा इस कदर बढ़ चुकी है कि हाल ही में भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन का घर तक फूंक डाला था। शांति बहाल करने के लिए कई बार प्रयास किए जा चुके है  लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *