Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वी. डी. शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।शर्मा ने कहा कि अमित शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल का दौरा करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे।शर्मा ने शनिवार को मीडिया से कहा, “वे पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।”
Read also-अश्वमेध यज्ञ आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों को आगे बढ़ा रहा है – पीएम मोदी
बीजेपी मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेगी- शाह को मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत का सूत्रधार बताते हुए वी. डी. शर्मा ने कहा कि वो दोपहर को ग्वालियर पहुंचेंगे और ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के तहत सभी चार लोकसभा सीटों की प्रबंधन समितियों की बैठक को संबोधित करेंगे।शर्मा ने कहा, “दोपहर 2:40 बजे, शाह खजुराहो पहुंचेंगे और वहां लोकसभा सीट के 2,293 बूथों की समितियों को संबोधित करेंगे। अमित शाह शाम पांच बजे भोपाल पहुंचेंगे और कुशाभाऊ ठाकरे सम्मेलन केंद्र में प्रबुद्धजन की बैठक को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह कन्वेंशन सेंटर में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा अनावरण भी करेंगे।”शर्मा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेगी।
वी. डी. शर्मा, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश बीजेपी:भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में उनके स्वागत की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता उमंग और उत्साह के साथ जुटे हैं, तो आप सबको ध्यान है कि विधानसभा के चुनाव में जिस प्रकार से एक एक कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता को जिस प्रकार से मोटिवेट और एक्टिवेट किया, उसका परिणाम ये हुआ कि मध्य प्रदेश में आजतक के इतिहास में सर्वाधिक वोट शेयर भारतीय जनता पार्टी को मिला।12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और ग्वालियर के पूरा क्लस्टर और चारों लोकसभा की प्रबंध समिति की बैठक होगी। माननीय अमित शाह जी ग्वालियर की लोकसभा की चारों प्रबंध समितियों के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
