PM Modi Gujarat Visit: सुदर्शन ब्रिज बना देश का सबसे लंबा केबल बेस्ड ,जानें क्या है इसकी खासियत?

PM Modi Gujarat Visit
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने रविवार को देश के सबसे लंबे 2.32 किलोमीटर लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया।ये पुल गुजरात के ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ता है।पीएम मोदी ने दिन की शुरूआत बेट द्वारका में भगवान श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करके की।बाद में उन्होंने फोर लेन के केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। इस सेतु की डिजाइन बहुत ही खूबसूरत बनाई गई है।

जानें सुदर्शन सेतु’ की खासियत –

इसमें श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ फुटपाथ भी है।एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक, 2.32 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण 979 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 900 मीटर का सेंट्रल डबल स्पैन केबल-स्टेड भाग और 2.45 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड शामिल है।इसमें कहा गया है कि फोर लेन वाले 27.20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े फुटपाथ हैं।पहले इस पुल को ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ या सुदर्शन ब्रिज कर दिया गया है।सुदर्शन सेतु सुरक्षा की दृष्टि बहुत मजबूत है।

 Read also-रविवार को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

पीएम ने किया सुदर्शन ब्रिज का उद्घाटन किया

बेट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। यहां पर भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर है।वर्तमान में, बेट द्वारका में मंदिर में आने वाले श्रद्धालु केवल दिन के दौरान नाव से यात्रा कर सकते थे,,जबकि पुल के निर्माण से उन्हें हर समय यात्रा करने की अनुमति मिल जाएगी। पीएम मोदी ने 25 फरवरी को सुदर्शन ब्रिज का उद्घाटन किया।

 

स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा

देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज जिसका निर्माण करके भारत ने इंफ्रास्च्रकचतर क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया। इस केबल ब्रिज को सुदर्शन ब्रिज ने जाना जाएगा। अब देवभूमि द्वारका आने वाले तीर्थयात्रियों को अब नाव की सवारी नहीं करनी होगी. सुदर्शन सेतु के बनने से तीर्थयात्रियों के समय की भी बात होगी। अब देश के पर्यटन स्थल को तौर पर भी इस पुल का महत्व बढेगा। और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *