राजस्थान समेत चार राज्यों में वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू हो गई है। इससे पहले नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे एक बार फिर से किए हैं। राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता ने राज बदलने के लिए वोट दिया है रिवाज बदलने के लिए नहीं।
सतीश पूनिया, नेता, बीजेपी: “नतीजा अच्छा होगा। बीजेपी बहुमत की सरकार बनाएगी। सबसे पहले, मुझे राहत है कि जनता कांग्रेस को हराने और बीजेपी को जिताने के मूड में थी। दूसरे, समर्थकों ने भी काफी मदद की।
Read also-पीएम मोदी के निर्देशन में स्पष्ट जनादेश का पूरा भरोसा- बीजेपी नेता राज्यवर्ध सिंह राठौड़
तीसरा, चुनाव के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, वो जमीनी स्तर पर उसी तरह मौजूद थे। पेपर लीक, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति को लेकर सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा था। तो इन सभी मुद्दों पर हमारी चर्चा हुई। इसलिए मेरा मानना है कि राजस्थान की जनता राज बदलेगी रिवाज नहीं।”
बीते 30 सालों से राजस्थान में हर पांच साल बाद सरकार बदल जाती है। इस बार इसी को लेकर लोगों में बड़ी दिलचस्पी है कि राज बदलेगा या रिवाज।
PTI
SO
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

