How Prime Ministers Decide- अखिर क्या है इस किताब में जो केजरीवाल पढ़ना चाहते हैं तिहाड़ जेल में

How Prime Ministers Decide, CM Arvind Kejriwal, Tihar jail, Money Laundering Case, Neerja Chowdhury, Writer Neerja Chowdhury"

How Prime Ministers Decide- शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के CM केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और कोर्ट नें सीएम को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.How Prime Ministers Decide

सीएम केजरीवाल में तिहाड़ जेल में जाने से पहले रामायण, महाभारत, गीता और पत्रकार नीरजा चौधरी की लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड किताबें पढ़ने की मांग की.रामायण और महाभारत और गीता के बारे में तो हमें बखूबी जानते हैं लेकिन सीएम ने हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड किताब पढ़ने की मांग क्यो की. ऐसा इस किताब में क्या हैं जो सीएम केजरीवाल तिहाड़ के अंदर पढ़ना चाहते हैं

Read also- अगर आप भी खाते हैं देर रात तक खाना तो सेहत पर पड़ सकता हैं भारी, जानिए कैसे

ऐसा क्या है इस किताब में जानिए- आपको बता दे कि हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड किताब को पत्रकार नीरजा चौधरी ने लिखा हैं इस किताब में प्रधानमंत्री कैसे निर्णय लेते हैं इन सब के बारे में लिखा हैं. हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड किताब में भारत के 6 प्रधानमंत्रियों ने कैसे बड़े फैसले लिए इस के बारे में लिखा गया हैं जिसमें प्रधानमंत्री की स्थिति और मनःस्थिति पर गहन से लेखिका ने बताया है। इस किताब में लेखिका नीरजा चौधरी ने भारत के प्रधानमंत्रियों के फैसलों पर पर बहुत ही बारीकी से बात कि आखिर कैसे उन्होंने अपने फैसलों से देश के इतिहास की दिशा बदल दी

Read also – Federation Cup 2024- WFI ने वाराणसी में फेडरेशन कप 2024 के साथ एथलीट कमीशन के चुनावों का किया ऐलान

किताब में लेखिका ने 6 प्रधानमंत्रियों पर डाला प्रकाश- इस किताब में लेखिका नीरजा चौधरी ने 1980 और 2014 के बीच छह प्रधानमंत्रियों द्वारा लिए गए छह प्रमुख निर्णयों के बारे में बताया है। वहीं इस किताब में लेखिका ऐतिहासिक महत्व के छह निर्णयों के चश्मे से देश के प्रधानमंत्रियों की कार्यशैली का विश्लेषण करता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *