अवैध अतिक्रमण को ढहाए जाने पर हिंसा भड़कने के बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू, 350 लोग घायल

Haldwani violence- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में गुरुवार को नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से गिरा दिया। इसके बाद इलाके में पैदा हिंसक हालात को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दे कि इससे 50 से अधिक पुलिस कर्मी और निगम कर्मी समेत 300 से ज्यादा घायल हो गए।। इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी और नगरपालिका कर्मचारी हैं जो अवैध अतिक्रमण को गिराने की कार्रवाई में शामिल थे। घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम भी शामिल हैं।हिंसा बढ़ने पर हल्द्वानी की सभी दुकानें बंद कर दी गईं। कर्फ्यू लगने के बाद शहर और आसपास कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और हालात बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए।

मिली जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने अवैध अतिक्रमण  को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर गिराया था। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, बड़ी संख्या में महिलाओं सहित गुस्साए लोग कार्रवाई का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए। उन्हें बैरिकेड तोड़ते और कार्रवाई में लगे पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते देखा गया।

Read also – गांधीनगर: गिफ्ट सिटी को जल्द मिलेगा स्मार्ट पुलिस स्टेशन

अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एक बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण को ढहाया, भीड़ ने पुलिसकर्मियों, नगर निगम कर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों पर पथराव किया, जिसमें 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर हल्का बल प्रयोग किया।अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने पुलिस गश्ती कार सहित कई गाड़ियों में आग लगा दी जिससे तनाव और बढ़ गया।

चश्मदीद संजय सोनकर ने कहा कि स्थिति ये थी कि जब मैं अपने घर पहुंचा, मेरे घर के बगल में मुस्लिम लोगों का घर है और मैं किसी तरह से आगे रूका किसी सिलसिले में आगे रूका अपनी गाड़ी रोककर, तो मैंने आगे देखा पहली बार कि पुलिस प्रशासन कई संख्या में मतलब सैकड़ों की संख्या में आ रहा अपनी जान बचाने के लिए और वो लोग पथराव कर रहे थे इन लोगों के ऊपर घेरकर, महिलाएं सिर में फटे हुए, ये वो और बुरी तरह से किसी का पैर टूटा, किसी का हाथ, तकलीफ में। उन्होंने हम लोगों से कहा कि आप लोग देख रहे हो, हमें बचा नहीं रहे हो, तो हम लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, इस वजह से हम भी घायल होगए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *