हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का कैसा रहा दिनभर का हाल, कहां मचा बवाल, कहां हुआ शांतिपूर्ण मतदान

आज हरियाणा में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण हुआ है जिसमें राज्य के 9 जिलों में आज चुनाव हुआ है। जिसमें अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, सिरसा, रोहतक, सोनीपत जिले शामिल हैं। सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई और शाम 6 बजे तक वोट डाले गए। वहीं पुलिस ने मतदान के समय सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा। जहां कुछ जगहों पर दो पक्षों के बीच तनाव देखने को मिली और कुछ घटनाएं हुई। वहीं कुछ जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।

हरियाणा के पंचायत चुनाव में लोगों में अपने पंच और सरपंच चुनने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगो की भीड़ देखने को मिली। इस चुनाव में जहां पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं महिलाएं भी पीछे नहीं रही। उन्होंने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बता दें की दूसरे चरण के ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्यों के लिए 9 नवंबर को मतदान हो चुका है, जिसके नतीजे 27 नवंबर को आ जायेंगे। हरीयाणा पंचायत चुनाव में कुल 12519 सीटों पर 35229 प्रत्याशी हैं। जिसमें 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता अपनी पंचायत चुनेंगे। इस चुनाव के लिए 5963 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं। जिसमें सोनीपत, सिरसा व रोहतक में सबसे अधिक संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। आइये जानते आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 9 जिलो का क्या हाल रहा।

चरखी दादरी के मतदान केंद्रों का हाल

चरखी दादरी में मतदान के दौरान लापरवाही करने पर डीसी ने पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया। डीसी प्रीति ने गांव बिगोवा के मतदान केन्द्र पर निरीक्षण किया, जिसके बाद पोलिंग बूथ पर सभी सदस्य गैर हाजिरी मिले, जिसके बाद डीसी ने एक्शन लिया।

रेवाड़ी जिले के मतदान केंद्रों का हाल

रेवाड़ी के लिसाना गांव के बूथ नंबर-35 के वार्ड 4 और 6 पर पंच के लिए मतदान रोका गया। चुनाव चिन्ह ऊपर-नीचे होने के कारण मतदान को रुकवाया गया। एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और कहा कल दोबारा से मतदान करवाया जाएगा।

सोनीपत जिले के मतदान केंद्रों का हाल

सोनीपत की दुआ गांव के ग्रामीणों ने सरपंच चुनाव का बहिष्कार किया। खेतों में पानी निकासी ना होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान के दिन भी सोनीपत की लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं। दुआ गांव के ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नही होगा। किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।

करनाल जिले के मतदान केंद्रों का हाल

करनाल निसिंग ब्लॉक के फतेहगढ़ गांव में पंच सरपंच के चुनाव को लेकर तलवारें चल गई, इस हमले में कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद वोटिंग को रोक दिया गया और फिर चार घंटे के बाद वोटिंग शुरू हुई है। लेकिन गांव में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया था।

गोहाना के मतदान केंद्रों का हाल

गोहाना के गांव छिछडाना में में दो दिन पहले गांव में सरपंच पद के प्रत्यासी दलबीर व उनके बड़े बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमें दलबीर की मौत हो गई थी और दलबीर का बेटा इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसमें कयास लगाए जा रहे थे की गांव में चुनाव बाद में करवाया जाए पर ऐसा नही हुआ. सोनीपत के एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया था परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है हत्या के मामले में कानून अपना काम कर रहा है तथ्यों के आधार पर केस की जांच की जा रही है।

Read also: हरियाणा पंचायत चुनाव के लिए 9 जिलों में मतदान आज, शाम 6 बजे तक होगा मतदान

सिरसा जिले के मतदान केंद्रों का हाल

सिरसा जिला में पंच और सरपंच चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के प्रबंधों की पोल खुलती दिखी। दिव्यांग या बीमार मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने उचित प्रबंध करने का दावा किया था लेकिन गांव नेजाडेल कला में दिव्यांग या बीमार मतदाताओं के लिए प्रबंध नहीं किए गए हैं। मतदाताओं के परिजन अपने बुजुर्गों को व्हीलचेयर की बजाय कुर्सी पर बैठाकर मतदान केंद्र लेकर पहुंचे और वोट करवाया। मतदाताओं के परिजनों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर का प्रबंध करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं मिला।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *