काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक भीषण कार बम विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए हैं।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, पुलिस डिस्ट्रिक्ट 5 में शहर के स्पिन कलाय स्कवायर में विस्फोट हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता फर्दाव्स फरामार्ज ने कहा कि विस्फोट के स्थान पर तीन वाहनों में आग लग गई, लेकिन साफ नहीं है। विस्फोट ने काबुल से संसद सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया गया।
वारदाक हमले में बच गए। फिलहाल किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें, अफगानिस्तान में हाल के दिनों में हिंसा काफी बढ़ी हुई है।
पिछले दिनों ही राजधानी काबुल पर रॉकेट से हमले किए गए थे। एक के बाद एक हुए इन 10 रॉकेट हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इसके साथ ही जलालाबाद में भी पुलिस की जीप पर हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक जलालाबाद के 1 नंबर जिले में सड़क किनारे रखे विस्फोटक से पुलिस की जीप को निशाना बनाया गया। हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई जबकि दो घायल हुए हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही आतंकवादियों ने राजधानी काबुल में कार में बम विस्फोट कर यहां के डिप्टी गवर्नर महबूबुल्लाह मोहेबी और उसके सहायक की हत्या कर दी थी। हत्या के समय डिप्टी गवर्नर के साथ दो सुरक्षाकर्मी थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने बताया था कि हत्या में स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया था। जो कि कार में लगा दिया गया था। इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
