Telangana CM : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के सब-कैटेगराइजेशन के लिए राज्यों को सशक्त बनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, ताकि वंचित जातियों को आरक्षित श्रेणी के अंदर कोटा मिल सके।रेवंत रेड्डी ने विधानसभा को बताया कि तेलंगाना सरकार ने ही सब-कैटेगराइजेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी।
Read also- भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में ब्लड कैंसर से मौत
उन्होंने कहा, “मैं भारत के सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। सात में से छह जजों ने कहा कि राज्य सरकारें सब-कैटेगराइजेशन को अपना सकती हैं। राज्य सरकार की ओर से मैं ये बयान दे रहा हूं कि तेलंगाना सब-कैटेगराइजेशन को लागू करने वाला पहला राज्य होगा। अगर जरूरी हुआ तो हमारी सरकार नौकरी में भी सब-कैटेगरी को लागू करने के लिए अध्यादेश लाएगी।”
Read also- ATF-Cylinder Price Hike : महंगा हुआ ATF और LPG सिलेंडर, सरकार ने दिया बड़ा झटका
“मैं भारत के सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। सात में से छह जजों ने कहा कि राज्य सरकारें सब-कैटेगराइजेशन को अपना सकती हैं। राज्य सरकार की ओर से मैं ये बयान दे रहा हूं कि तेलंगाना सब-कैटेगराइजेशन को लागू करने वाला पहला राज्य होगा। अगर जरूरी हुआ तो हमारी सरकार नौकरी में भी सब-कैटेगरी को लागू करने के लिए अध्यादेश लाएगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter